MP News:एमपी में प्रिंसिपल और हेड मास्टर नहीं लगा रहे ई-अटेंडेंस, स्कूल शिक्षा विभाग सख्त, जारी किए निर्देश
मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग ने स्कूलों में पारदर्शिता और अनुशासन बढ़ाने के उद्देश्य से ई-अटेंडेंस व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब सभी शिक्षक और संस्था प्रमुख नियमित रूप से ई-अटेंडेंस दर्ज करेंगे।विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि जिन अधिकारियों और शिक्षकों द्वारा आदेश का पालन नहीं किया जाएगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारियों को ई-अटेंडेंस की निगरानी करने और इसकी प्रगति पर लगातार रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए गए हैं। ये भी पढ़ें-एमपी माइनिंग कॉन्क्लेव 2.0 आज कटनी में:सीएम बोले-निवेशकों को कराएंगे खनिज संपदा और नीतियों से अवगत लोक शिक्षण संचालनालय के संचाल के तरफ से सभी जिलों को निर्देश भेजे गए हैं। इसमें कहा गया है कि मॉनीटरिंग रिपोर्ट में संज्ञान में आया है कि संस्था प्रधान ई-अटेंडेंस नहीं लगा रहे हैं, जिसके चलते शिक्षक भी ई-अटेंडेंस नहीं लगा रहे हैं। आदेश में सभी जिला अधिकारियों को संस्था प्रधान और शिक्षकों की ई-अटेंडेंस लगाने की मॉनीटरिंग करने और रिपोर्ट भेजने को कहा गया है।बता दें 1 जुलाई से प्रदेश के स्कूलों में ई-अटेंडेंस अनिवार्य कर दी गई है। इसमें शिक्षकों को स्कूल पहुंचने पर एप के माध्यम से अपनी अटेंडेंस लगाना है। इसमें स्कूल से सेल्फी लेकर उसे अपलोड करना हैं। इसी तरह छुट्टी के समय भी सेल्फी लेकर उसे अपलोड करना है। अब छुट्टी के आवेदन भी ऑनलाइन होंगे। इसका शिक्षक विरोध कर रहे हैं। ये भी पढ़ें-Bhopal News:जीएमसी में देहदान करने पर पहली बार दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, भावुक क्षण में सबकी आंखें हुई नम
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 10:08 IST
MP News:एमपी में प्रिंसिपल और हेड मास्टर नहीं लगा रहे ई-अटेंडेंस, स्कूल शिक्षा विभाग सख्त, जारी किए निर्देश #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #EducationDepartment #Eattendance #SchoolEducation #Teachers #DigitalAttendance #MpNews #LokShikshan #TransparencyInEducation #SchoolDiscipline #SubahSamachar