MP News: सिंधिया समर्थक मंत्रियों ने की शिवकुमार से बंद कमरे में मुलाकात, मुरलीधर की जिला अध्यक्षों को चेतावनी
मध्य प्रदेश बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के अगले दिन बुधवार को मुख्यालय में बैठक का दौरा जारी रहा। चुनाव साल में सत्ता और संगठन में बीजेपी ने कसावट शुरू कर दी हैं। इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवकुमार ने सिंधिया समर्थक मंत्रियों से बंद कमरे में मुलाकात की। बैठक में मंत्रियों ने अपने खिलाफ हो रहे षड्यंत्र को लेकर बात रखीं। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिवकुमार मंगलवार को कार्यसमिति की बैठक में शामिल नहीं हुए थे। वह बुधवार को पार्टी मुख्यालय पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने सिंधिया समर्थक मंत्री परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन दत्तीगांव, ऊर्जा मंत्री प्रद्मुम्न सिंह तोमर ने मुलाकात की। इसमें दो मंत्रियों ने अपने खिलाफ हो रहे षड्यंत्र में दो मंत्रियों और स्थानीय बीजेपी नेताओं के नाम लिये हैं। सूत्रों के मुताबिक जिस मंत्री की शिकायत हुई है, उसने शिकायत करने वाले मंत्री से पार्टी कार्यालय में आकर मुलाकात भी की। बता दें सिंधिया समर्थक मंत्री अपने खिलाफ हो रहे षड्यंत्रों को लेकर शिकायत थी कि उनको पार्टी में कोई तवज्जों नहीं दे रहा है। इसके बाद को उन्होंने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने रखा था। जिसके बाद सिंधिया ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सामने उनकी बात को रखा। ऐसा माना जा रहा है कि इसके बाद ही शिवकुमार ने मंत्रियों से वन टू वन बातचीत की। जिला अध्यक्षों को मुरलीधर राव की चेतावनी बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री और आईटी सेल की बैठक ली। उन्होंने प्रवास की जानकारी संगठन ऐप पर रिपोर्ट नहीं करने वाले जिला अध्यक्षों को चेतावनी दी। उन्हांने कहा कि जो ऐप में रिपोर्ट नहीं करेगा। वह जिला अध्यक्ष हमारी दृष्टि से प्रवास नहीं कर रहे। फिर जिला अध्यक्ष को समझना चाहिए कि आप जिला अध्यक्ष नहीं रहेंगे। आकांक्षी सीटों पर बीजेपी का फोकस बीजेपी ने हारी हुई सीटों पर फोकस रखा है। इसमें बूथ को सशक्त करने पर रणनीति बन रही है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बैठक हमारी लगातार जारी है। आज भी हमारी आकांक्षी विधानसभा की बैठक हुई। यह सतत प्रक्रिया है। बैठक में काम की समीक्षा की गई। बूथ मैनेजमेंट के कामों की जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि सत्ता-संगठन में समन्वय बहुत अच्छा है। कल से जिलों की बैठक होगी शुरू बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में बाद अब 26 जनवरी से जिलों में बैठकें शुरू होगी। 28 को शक्ति केंद्र, 29 को सभी बूथ की बैठकें होंगी। सभी बूथों पर पीएम मोदी के मन की बात सुनी जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2023, 21:06 IST
MP News: सिंधिया समर्थक मंत्रियों ने की शिवकुमार से बंद कमरे में मुलाकात, मुरलीधर की जिला अध्यक्षों को चेतावनी #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar