MP News: प्रोजेक्ट चीता को मिला नवाचार अवॉर्ड, राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी मध्य प्रदेश की पहचान

मध्य प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है। राज्य के वन विभाग के प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। अंतर्राष्ट्रीय महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट चीता को “Innovative Initiative Award” से नवाजा गया है। यह सम्मान आईएफएस एसोसिएशन और इंडियन मास्टरमाइंड्स की ओर से प्रदान किया गया।भारत में लंबे समय से विलुप्त हो चुके चीते को पुनः बसाने का अभियान मध्य प्रदेश की धरती से शुरू हुआ। अफ्रीका और नामीबिया से लाए गए चीते अब प्रदेश के अभयारण्यों में विचरण कर रहे हैं। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण है बल्कि भारत की जैव विविधता को भी नई ऊर्जा प्रदान कर रही है।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस उपलब्धि की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश का प्रोजेक्ट चीता वन्यजीव संरक्षण की दिशा में ऐतिहासिक कदम है और इसे राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिलना प्रदेशवासियों के लिए गर्व की बात है। वन विभाग की बड़ी उपलब्धि वन विभाग के अभिनव प्रयासों की बदौलत आज मध्य प्रदेश न केवल देश में बल्कि विश्व स्तर पर भी वन्यजीव संरक्षण का उदाहरण बन रहा है। यह पुरस्कार राज्य की पर्यावरणीय प्रतिबद्धता और सतत विकास की दिशा में किए गए प्रयासों का सम्मान है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 19:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: प्रोजेक्ट चीता को मिला नवाचार अवॉर्ड, राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी मध्य प्रदेश की पहचान #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #ProjectCheetah #ForestDepartment #InnovativeInitiativeAward #CmMohanYadav #WildlifeConservation #EnvironmentalConservation #Biodiversity #SubahSamachar