MP News : भोपाल में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन, विधायक आरिफ मसूद की शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील
देशभर में वक्फ संशोधन बिल का विरोध लगातार तेज हो रहा है। इसी क्रम में राजधानी भोपाल में गुरुवार को एक बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। यह विरोध दोपहर 2 बजे सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड में होगा, जिसका ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) नेतृत्व करेगा। कांग्रेस विधायक और एआईएमपीएलबी के सदस्य आरिफ मसूद ने इस अवसर पर आम लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह कानून स्वीकार नहीं किया जा सकता, और इसी के विरोध में दोपहर 2 से 4 बजे तक धरना दिया जाएगा। ये भी पढ़ें-MP News:पूर्व सीएम कमलनाथ बोले- ईवीएम बहुत बड़ा धोखा, पटवारी ने किया भाजपा-संघ के खिलाफ संघर्ष का आह्वान आरिफ मसूद ने यह भी अनुरोध किया कि लोग प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल करें, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था बाधित न हो और आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट किया कि प्रदर्शन के दौरान कोई रैली, नारेबाजी, झंडे-बैनर या जुलूस न निकाला जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि बड़ी संख्या में लोग पहुंचें और इस कानून के प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक करें। ये भी पढ़ें-MP News:पूर्व बिशप पीसी सिंह के खिलाफ 2.45 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज, ईओडब्ल्यू ने केस दर्ज किया
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 10, 2025, 08:35 IST
MP News : भोपाल में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन, विधायक आरिफ मसूद की शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #WaqfAmendmentBill #WaqfActProtest #BhopalDemonstration #AimplbDharna #ArifMasood #MuslimPersonalLawBoard #PeacefulProtest #BhopalNews #MpPoliticsNews #WaqfLawIndia #SubahSamachar