MP News : सीएस से तालमेल नहीं बैठने पर राजौरा को हटाया, नीरज मंडलोई CMO में नए अपर मुख्य सचिव बने
राज्य सरकार ने रविवार को प्रशासनिक सर्जरी करते हुए वरिष्ठ IAS अधिकारियों के बड़े स्तर पर तबादले किए।वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले में सीएस अनुराग जैन का दबदबा साफ नजर आया। कई दिनों से मंत्रालय के गलियारों से यह खबरें आ रही थी कि राजौरा की जल्द विदाई होगी। हालांकि, कुछ दिन पहले ही यह तय हो गया था कि नीरज मंडलोई उनकी जगह लेंगे। मंडलोई सीएम के साथ ही मुख्य सचिव के भी सबसे विश्वस्त अधिकारी हैं।इस फेरबदल में मुख्यमंत्री सचिवालय, नगरीय प्रशासन और सहकारिता जैसे अहम विभागों में नेतृत्व बदला गया है। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री सचिवालय में अपर मुख्य सचिव रहे डॉ. राजेश राजौरा को मुख्य सचिव अनुराग जैन के साथ तालमेल नहीं बन पाने के कारण हटाया गया है। उनकी जगह नीरज मंडलोई को मुख्यमंत्री कार्यालय का नया अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। मंडलोई मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गुड बुक में लंबे समय से माने जाते रहे हैं। पिछले साल जून में राजेश राजौरा को मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर मुख्य सचिव के पद पर नियुक्त किया गया था। उस समय उनके साथ सीएमओ में दो प्रमुख सचिव और की भी तैनाती हुई थी। मुख्यमंत्री कार्यालय में कुल 9 आईएएस अधिकारियों की टीम बनाई गई थी, जिसकी कमान राजौरा के हाथ में थी। कुछ समय पहले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राघवेंद्र सिंह, संजय शुक्ल और भरत यादव को भी सीएमओ से हटा दिया गया था। ये भी पढ़ें-MP IAS Transfer:एमपी में बड़े स्तर पर IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, नीरज मंडलोई बने एसीएस मुख्यमंत्री सचिवालय संजय दुबे को बड़ी जिम्मेदारी वहीं, बताया जा रहा है कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग के एसीएस संजय कुमार शुक्ल को मुख्य सचिव की नाराजगी के चलते हटाया गया है।उन्हें अब सामान्य प्रशासन विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री की विश्वस्त सूची में शामिल संजय दुबे को नगरीय प्रशासन विभाग की कमान सौंपी गई है। यह विभाग इस समय बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। शहरी विकास, मेट्रो परियोजनाएं, स्मार्ट सिटी जैसे बड़े प्रोजेक्ट प्रदेश में चल रहे हैं। डीपी आहूजा को मिली जिम्मेदारी, सिपाहा और सेलवेंद्रन को भी नई भूमिका लंबे समय से लूप लाइन में माने जा रहे डीपी आहूजा को अब महत्वपूर्ण सहकारिता विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। प्रबल सिपाहा, जो करीब साढ़े तीन साल से लोक सेवा आयोग के सचिव के रूप में कार्यरत थे, अब आयुक्त, उच्च शिक्षा बनाए गए हैं। वहीं, एम. सेलवेंद्रन, जो अब तक प्रभारी सचिव (कार्मिक) थे, को उनके प्रदर्शन को देखते हुए सचिव किसान कल्याण के पद से हटा कर कार्मिक सचिव सामान्य प्रशासन विभाग बनाया गया है। राखी सहाय इंदौर में रहेंगी काबिज 2015 बैच की आईएएस अधिकारी राखी सहाय को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग का सचिव बनाया गया है। वे पिछले कई वर्षोंसे इंदौर में ही विभिन्न पदों पर रही हैं। अब वे आयोग की सचिव बतौर इंदौर में ही काबिज रहेंगी। कमिश्नर और कलेक्टरों की सूची जल्द वरिष्ठ अधिकारियों के तबादलों के बाद अब जल्द ही एक और सूची आएगी। इसमें प्रदेश के कमिश्नरों और कलेक्टरों के बड़े पैमाने पर तबादले हो सकते हैं। 9 आईएएस अधिकारियों के तबादले नीरज मंडलोई- सीएम के एसीएस बने राजेश राजौरा- एसीएस, नर्मदा घाटी विकास विभाग संजय दुबे – एसीएस, नगरीय प्रशासन विभाग संजय कुमार शुक्ल – एसीएस, सामान्य प्रशासन डीपी आहूजा – प्रमुख सचिव, सहकारिता विभाग एम. सेलवेन्द्रन – सचिव, कार्मिक, सामान्य प्रशासन निशांत वरवड़े- सचिव, कृषि विभाग प्रबल सिपाहा- आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग राखी सहाय बनीं एमपीपीएससी की सचिव
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 06, 2025, 22:22 IST
MP News : सीएस से तालमेल नहीं बैठने पर राजौरा को हटाया, नीरज मंडलोई CMO में नए अपर मुख्य सचिव बने #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #IasTransfers #NeerajMandloi #RajeshRajoura #SanjayShukla #SanjayDubey #DpAhuja #PrabalSipahi #SubahSamachar