MP News: रामेश्वर शर्मा बोले- राहुल गांधी को समझना पड़ेगा यह देश आग और पत्थर से नहीं संविधान से चलेगा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा Gen Z को लेकर किए गए सोशल मीडिया पोस्ट पर मध्य प्रदेश में भी सियासी पारा चढ़ा दिया है। इस बयान को लेकर भाजपा नेता और पूर्व विधायक रामेश्वर शर्मा ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी जी को अपने सपूत को समझाए। ये महात्मा गांधी जी के शांति पसंद देश में आग लगवाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि न्यायालय को मामले में स्वत: संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को समझना पड़ेगा यह देश आग और पत्थर से नहीं बाबा साहेब के संविधान से चलेगा। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि क्या इसलिए देश भक्तों में देश आज़ाद कराया था कि एक अबोध बालक नेता प्रतिपक्ष बनकर देश को जलाने की बात कहे। उन्होंने राहुल गांधी से देश से माफी मांगने की बात कही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 19, 2025, 17:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: रामेश्वर शर्मा बोले- राहुल गांधी को समझना पड़ेगा यह देश आग और पत्थर से नहीं संविधान से चलेगा #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #CmMohanYadav #HealthyWomenEmpoweredFamily #SickleCellAnemia #BloodDonationMpNews #HealthCampaign #PrimeMinisterNarendraModi #DharHealthcare #SubahSamachar