MP News: कोलार थाने के कोर्ट मुंशी पर वकीलों के गंभीर आरोप, अभिभाषक संघ ने की शिकायत

राजधानी के कोलार थाने में पदस्थ कोर्ट मुंशी आशीष दुबे पर भोपाल जिला अभिभाषक संघ ने उन पर वकीलों से जबरन धन की मांग और दबाव बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि मुंशी वकीलों से अनावश्यक रूप से पैसे की मांग करते हैं और मना करने पर उन्हें डराने-धमकाने का प्रयास करते हैं। बताया गया कि इस तरह की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं, जिससे न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहा था।वकीलों की लगातार आ रही आपत्तियों के बाद जिला अभिभाषक संघ ने पुलिस कमिश्नर से लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए तुरंत कार्रवाई की मांग की है। अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि पुलिस प्रशासन इन आरोपों को लेकर क्या कदम उठाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 07:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: कोलार थाने के कोर्ट मुंशी पर वकीलों के गंभीर आरोप, अभिभाषक संघ ने की शिकायत #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #BhopalNews #KolarPoliceStation #CourtClerkDispute #DistrictBarAssociation #PoliceCommissionerComplaint #SubahSamachar