MP News: कोहरे की वजह से जनजीवन प्रभावित, कई जिलों में स्कूलों का वक्त बदला, मुरैना, शिवपुरी, भिंड में छुट्टी
मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। घने कोहरे की वजह से आवाजाही प्रभावित हो रही है। भोपाल समेत ज्यादातर जिलों में स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है। वहीं, मुरैना, भिंड और शिवपुरी जिलों में कक्षा आठ तक की स्कूलों में सात जनवरी तक छुट्टी घोषित हो गई है। मौसम विशेषज्ञ पीके साहा ने बताया कि अगले एक-दो दिन कड़ाके की ठंड के साथ घना कोहरा रहेगा। उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर से कुछ दिन पहले ही पश्चिमी विक्षोभ गुजरा है। इसकी वजह से उत्तर भारत से ठंडी हवाएं आ रही हैं। इससे ही पारा लुढ़का है। एक-दो दिन में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कम होने पर तापमान में बढ़ोतरी होगी। फिलहाल तो यही स्थिति बनी रहेगी। नौगांव और गुना रहे सबसे ठंडे मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में प्रदेश के सभी जिलों में मौसम खुश्क बना रहा। दतिया और सागर में कोल्ड डे दर्ज हुआ है। रायसेन, जबलपुर और छतरपुर में हल्के से मध्यम कोहरा रहा, जबकि दमोह, सागर और भोपाल में मध्यम से घना कोहरा छाया रहा। सभी संभागों में न्यूनतम तापमान में बहुत ज्यादा अंतर नहीं आया है। प्रदेश का सबसे कम तापमान छह डिग्री सेल्सियस नौगांव और गुना में दर्ज हुआ। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल 7.2 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा। ग्वालियर में 8.2 डिग्री, जबलपुर में 8.4 डिग्री और इंदौर में 9.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। पूरे प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट मौसम विभाग ने रीवा, सागर, भोपाल, चंबल और ग्वालियर संभाग के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी तरह नीमच, मंदसौर और नर्मदापुरम जिलों में मध्यम से घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। सागर और छतरपुर जिलों में कोल्ड डे का यलो अलर्ट जारी किया गया है। स्कूलों में छुट्टी और समय बदला भोपाल में शीतलहर के चलते मंगलवार को कलेक्टर ने स्कूलों का समय बदलने का आदेश जारी कर दिया। सरकारी और निजी स्कूलों का समय सुबह 9:30 बजे और दो पालियों में लगने वाले स्कूलों का समय सुबह नौ बजे किया है। आंगनवाड़ी भी 9:30 बजे बाद शुरू होंगे। शिवपुरी, भिंड और मुरैना जिलों में कक्षा आठवीं तक के स्कूलों में सात जनवरी तक छुट्टी दे दी गई है। स्कूलों की टाइमिंग बदलने की घोषणा सतना, रीवा, सागर, उमरिया समेत अन्य जिलों में भी की गई है। घने कोहरे की वजह से तीन फ्लाइट डायवर्ट प्रदेश में सुबह घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी पर असर पड़ा। इस वजह से कई फ्लाइट लेट हुई। उत्तर भारत से आने वाली ट्रेनों पर भी कोहरे की मार ने असर दिखाया। भोपाल में राजा भोज एयरपोर्ट पर मंगलवार को विजिबिलिटी 100 मीटर थी। इसकी वजह से एयर इंडिया की दो फ्लाइट और इंडिगो की एक फ्लाइट देरी से भोपाल पहुंची। इस वजह से तीनों फ्लाइट्स के करीब चार सौ यात्रियों को परेशानी हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2023, 15:42 IST
MP News: कोहरे की वजह से जनजीवन प्रभावित, कई जिलों में स्कूलों का वक्त बदला, मुरैना, शिवपुरी, भिंड में छुट्टी #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar