MP News: प्रियंक कानूनगो के घर पहुंचा शारिक मछली का गुर्गा, प्रलोभन देकर बोला– छोड़ दीजिए, पुलिस को दी शिकायत
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के सदस्य प्रियंक कानूनगो के दिल्ली स्थित शासकीय आवास पर शारिक मछली गैंग से जुड़ा एक गुर्गा पहुंच गया। उसने खुद को जैनेंद्र पाठक बताते हुए कहा कि वह मध्य प्रदेश का निवासी है और भोपाल के शारिक मछली के साथ प्रॉपर्टी का कारोबार करता है। कानूनगो ने बताया कि उस व्यक्ति ने उनसे मुलाकात कर कहा कि वो भोपाल वाले शारिक मछली का साथी है, उसका बहुत नुकसान हो गया है, इसलिए उसे छोड़ दीजिए। इस दौरान उसने प्रॉपर्टी सौदे के नाम पर प्रलोभन देने की भी कोशिश की। MP News:खाद वितरण में अव्यवस्था पर कलेक्टर होंगे जिम्मेदार, सीएम बोले-किसानों को हर स्थिति में मिलेगी मदद प्रियंक कानूनगो ने जताई नाराजगी प्रियंक कानूनगो ने सख्त नाराजगी जताते हुए जैनेंद्र को फटकार लगाई और तत्काल बाहर निकलवा दिया। आरोपी अपने साथ लाई मिठाई भी देना चाहता था, लेकिन कानूनगो ने मना कर दिया। बाद में वह मिठाई घर के दरवाजे पर छोड़कर वहां से भाग गया। घटना की जानकारी प्रियंक कानूनगो ने सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने लिखा कि हमने पुलिस को शिकायत कर दी है। पुलिस मिठाई का डिब्बा जब्त कर जांच कर रही है। मेरे दिल्ली शासकीय आवास पर जैनेंद्र पाठक नामक एक व्यक्ति स्वयं को मध्यप्रदेश का निवासी बता कर मुलाक़ात के लिए आया। मुझसे मिलकर बोला कि “वो भोपाल वाले शारिक मछली के साथ प्रॉपर्टी का धंधा करता है व उसकी तरफ़ से आया है उसका बहुत नुक़सान हो गया है उसको छोड़ दीजिए।” मैंने उसको डाँट… pic.twitter.com/AVMDxuhd3B — प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) September 3, 2025 MP News:पीएम मित्र पार्क देगा उद्योगों को नई उड़ान, सीएम डॉ. यादव बोले- यह मध्यप्रदेश नहीं ये है मॉडल प्रदेश शारिक मछली पर गंभीर आरोप बता दें, सारिक उर्फ शारिक मछली गैंग पर पहले से ही कई संगीन आरोप दर्ज हैं। इनमें हिंदू लड़कियों को ड्रग्स देना, दुष्कर्म करना, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना और जबरन धर्मांतरण कराना शामिल है। प्रियंक कानूनगो ने कहा कि उनके निर्देश पर वंचित तबके के हिंदू केवट और मांझी समाज के वंशानुगत अधिकार वाले तालाबों पर शारिक मछली द्वारा कब्जे और मत्स्याखेट के मामलों की भी जांच की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जांच पूरी सख्ती और सत्यनिष्ठा से की जाएगी। प्रियंक कानूनगो ने साफ कहा है कि किसी भी तरह के प्रलोभन और दबाव के आगे वे झुकने वाले नहीं हैं और समाज विरोधी गतिविधियों को उजागर करते रहेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 03, 2025, 17:53 IST
MP News: प्रियंक कानूनगो के घर पहुंचा शारिक मछली का गुर्गा, प्रलोभन देकर बोला– छोड़ दीजिए, पुलिस को दी शिकायत #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #Nhrc #PriyankKanoongo #SharikMachhliGang #DelhiNews #Crime #ConversionControversy #HumanRights #SubahSamachar