MP News: गायक अदनान सामी के घोटाले का क्या है ग्वालियर कनेक्शन? कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट, जानें पूरा मामला

पाकिस्तान छोड़कर भारतीय नागरिक बने 'तेरा चेहरा' फेम मशहूर गायक अदनान सामी एक बड़ी मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। गायक के खिलाफ 17.62 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगा है।गायक अदनान सामी के खिलाफ धोखाधड़ी से जुड़ा ये मामला ग्वालियर का है। इसे लेकर जिला न्यायालय में एक परिवाद दायर किया गया है। आरोप है कि पुलिस में सुनवाई नहीं होने पर पीड़ित पक्ष ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने इस मामले में इंदरगंज थाना पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। जानकारी के अनुसार मामला 2022 का है। शहर की लावन्या सक्सेना ने एक संगीत कार्यक्रम के लिए गायक अदनान सामी की टीम से संपर्क किया था। इस कार्यक्रम के लिए 33 लाख रुपये के भुगतान की बात तय हुई थी। कार्यक्रम 27 सितंबर 2022 को होना तय हुआ था। अधिवक्ता अवधेश सिंह तोमर के अनुसार लावन्या ने एडवांस के तौर पर 17 लाख 62 हजार रुपये का भुगतान किया था। शेष राशि कार्यक्रम के बाद देना तय हुआ था। ये भी पढ़ें-चार घंटे भटकती रही मां, नहीं मिला इलाज, फिर वीडियो बनाकर लगाई मदद की गुहार; कलेक्टर ने की कार्रवाई कुछ दिन बाद ही गायक अदनान सामी की टीम ने तय समय का कार्यक्रम अचानक ही रद्द कर दिया और बाद में आयोजन करने की बात कही। इस पर जब लावन्या ने एडवांस के तौर पर दी गई रकम वापस मांगी तो गायक की टीम ने देने से इनकार कर दिया। लावन्या का आरोप है कि इस संबंध में इंदरगंज थाने में शिकायत की गई तो पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उन्होंने पुलिस अधीक्षक से भी संपर्क किया। वहां से भी निराशा हाथ लगी। इसके बाद जिला न्यायालय में परिवाद दायर किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 08:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: गायक अदनान सामी के घोटाले का क्या है ग्वालियर कनेक्शन? कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट, जानें पूरा मामला #CityStates #Entertainment #Gwalior #MadhyaPradesh #AdnanSami #GwaliorFraudCase #17.62LakhsDefrauded #MusicProgramDispute #CourtCase #InderganjPoliceStationGwalior #SubahSamachar