MP News: बजट और कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई को लेकर सिंघार का सरकार पर प्रहार, कहा- जवाबदेही और लोकतंत्र खतरे में
मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रदेश सरकार पर दो मोर्चों पर गंभीर आरोप लगाए। एक ओर उन्होंने राज्य के बजट को लेकर सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ता मनजीत घोषी की गिरफ्तारी को लेकर तीखी प्रतिक्रिया जताई। बजट को लेकर सिंघार का आरोप, वादा विकास का खर्च और सुविधाओं पर सिंघार ने कहा कि सरकार जनता से आगामी बजट पर सुझाव मांग रही है, जबकि पिछले बजट की राशि का उपयोग ही स्पष्ट नहीं है। बुनियादी ढांचे का आवश्यक बजट लगातार कम किया जा रहा उन्होंने दावा किया कि किसानों, दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और युवाओं के लिए न तो पर्याप्त योजनाएं बनीं और ना ही वास्तविक वित्तीय प्रावधान किए गए। नेता प्रतिपक्ष के अनुसार, प्रदेश के विकास के नाम पर घोषणाएं भले ही बड़ी-बड़ी की जाएं, लेकिन असल निवेश हेलीकॉप्टर, चार्टर प्लेन, लग्जरी वाहनों और सरकारी आवासों पर ज्यादा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचे सड़कें, स्वास्थ्य, शिक्षा और ऊर्जा के लिए आवश्यक बजट लगातार कम किया जा रहा है, जिससे राज्य की वास्तविक ज़रूरतें अधूरी रह जाती हैं। मनजीत घोषी की गिरफ्तारी पर नाराजगी,बोले- सवाल पूछना अपराध नहीं सिंघार ने कांग्रेस कार्यकर्ता मनजीत घोषी को दिल्ली-राजस्थान पुलिस द्वारा मध्यप्रदेश से उठाए जाने को लोकतांत्रिक अधिकारों पर आघात बताया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में चल रही गड़बड़ियों को लेकर जिस SIR प्रक्रिया पर राज्यभर में असंतोष है, उसी पर सवाल उठाने वाले कार्यकर्ता को गिरफ्तार करना सीधे-सीधे आवाज़ दबाने की कोशिश है। यह भी पढ़ें-फैशन डिजाइनर ने AIG राजेश मिश्रा पर ठगी और शारीरिक-मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए, जांच शुरू हर व्यक्ति के साथ मजबूती से खड़ी है कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मतदाता सूची में वर्षों पुरानी सूचियों पर काम हो रहा है, नए नाम जुड़ नहीं पा रहे और लोग फॉर्म तक हासिल नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में गलतियों को लेकर सवाल उठाना हर नागरिक का अधिकार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मनजीत घोषी और लोकतांत्रिक तरीके से सवाल उठाने वाले हर व्यक्ति के साथ मजबूती से खड़ी है। यह भी पढ़ें-राजधानी भोपाल में लगातार हो रहीं वारदातें, वाइसरॉय कॉलोनी में 4 युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा प्रदेश की जनता की लड़ाई और तेज होगी सिंघार ने कहा कि बजट की पारदर्शिता से लेकर मतदाता सूची में सुधार तक, कांग्रेस इन दोनों मुद्दों पर राज्य की जनता के साथ मिलकर संघर्ष करेगी। उन्होंने दावा किया कि सरकार जवाबदेही से बच नहीं पाएगी और “सच को दबाने की कोशिशें अब और उजागर होंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 22, 2025, 14:14 IST
MP News: बजट और कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई को लेकर सिंघार का सरकार पर प्रहार, कहा- जवाबदेही और लोकतंत्र खतरे में #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNews #SingharAttacksTheGovernmentOverTheBudget #ActionAgainstWorkers #SayingAccountabilityAndDemocracyAreInDanger #SubahSamachar
