MP News : कहीं सियासी घमासान, कहीं बाढ़-बारिश से हाहाकार, जानें एमपी का हाल | Breaking News | CM Mohan | BJP |

1. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक से पहले मंत्रीगण को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लाडली बहनों के खाते में 12 जुलाई को राशि अंतरित की जाएगी। अगले माह आने वाले रक्षाबंधन के अवसर पर लाडली बहना योजना के तहत वर्तमान में दी जा रही मासिक आर्थिक सहायता राशि 1250 रुपए के अतिरिक्त 250 रुपये की विशेष सहायता राशि भी अंतरित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की करीब 1.27 करोड़ लाडली बहनों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। 2. भोपाल में 90 डिग्री पुल के बाद इंदौर में Z आकार के ब्रिज में दो जगह 90 डिग्री के मोड़ पर लोक निर्माण विभाग घिरा तो पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह सामने आए। उन्होंने इंदौर के पुल की डिजाइन का बचाव करते हुए उसे तकनीकी मानकों के तहत पूरी तरह सुरक्षित बताया। वहीं, भोपाल की कार्रवाई पर सफाई देते हुए कहा कि उसमें सेफ्टी मेजर्स का पालन नहीं करने पर कार्रवाई की गई। बता दें, भोपाल के आरओबी के 90 डिग्री मोड़ को अमर उजाला ने अपने संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के समक्ष प्रमुखता से उठाया था, इसके बाद सरकार ने कार्रवाई करते हुए सात इंजीनियर को निलंबित किया था 3. अनूपपुर जिले में पूर्व विधायक शबनम मौसी पर लूटपाट और मारपीट का आरोप लगाया गया है। मंगलवार को हुए विवाद का एक वीडियो भी सामने आया है। अमलाई बाबू चौक निवासी सब्जी व्यापारी राहुल कुमार सोनी ने बुधवार को चचाई थाने में इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया है। जानकारी के अनुसार, चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बापू चौक, अमलाई निवासी सब्जी व्यापारी राहुल सोनी ने 8 जुलाई को थाने में शिकायत दी। जिसके अनुसार, अनूपपुर की रहने वालीं पूर्व विधायक शबनम मौसी अपने करीब 10 लोगों के साथ उसके घर आईं। 4. अपने पति राजा रघुवंशी की हनीमून के दौरान हत्या करने वाली सोनम को लेकर अब धमकियां देने का मामला सामने आया है। इंदौर में एक पति ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का मकान मालिक के साथ अफेयर चल रहा है। पीड़ित ने बताया कि उसे यह बात पता चली तो दोनों का विरोध किया। इसके बाद पत्नी ने पति को धमकी दी कि -सोनम का केस भूल गया क्या। इस मामले में पति ने पुलिस थाने में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 5. बैतूल जिले में पुलिस ने 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। शादी का झांसा देकर 1.40 लाख की ठगी करने वाली मुख्य महिला आरोपी और उसकी फरार नाबालिग साथी को हरदा जिले से गिरफ्तार किया गया है 08 सितंबर 2024 को हाटपिपलिया (देवास) निवासी राजेश मंसुरिया ने गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि सुरेंद्र यादव नामक व्यक्ति ने उसके साले धर्मेंद्र बागवान की शादी सीमा यादव नाम की युवती से कराने का झांसा देकर बैतूल बुलाया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 10, 2025, 13:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News : कहीं सियासी घमासान, कहीं बाढ़-बारिश से हाहाकार, जानें एमपी का हाल | Breaking News | CM Mohan | BJP | #CityStates #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshBridgeInquiry #IndoreBridgeDesignDispute #BhopalBridgeAction #RakeshSinghStatement #PwdMinisterPressConference #TechnicalStandards #TurningRadiusBridge #PublicWorksDepartmentInquiry #ExpertCommitteeBridge #RoadPotholesRain #SubahSamachar