MP News: "पहले आओ-पहले पाओ" आधार पर 1 से 6 सितंबर तक यूजी और पीजी के लिए विशेष सीएलसी चरण

उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश हेतु विशेष सीएलसी चरण की घोषणा की है। यह प्रक्रिया "पहले आओ-पहले पाओ" के आधार पर 1 से 6 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यह प्रवेश का अंतिम अवसर होगा।आयुक्त उच्च शिक्षा प्रबल सिपाहा ने बताया कि प्रवेश केवल उन्हीं सीटों पर होगा जो रिक्त हैं। इन सीटों की जानकारी विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय के लॉगिन पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। पंजीकृत विद्यार्थी सीधे संबंधित महाविद्यालय पहुँचकर प्रवेश शुल्क जमा कर प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। ये भी पढ़ें-MP News:मध्य प्रदेश के दो वरिष्ठ IAS दीपाली रस्तोगी और शिव शेखर शुक्ला अपर मुख्य सचिव बने यह है प्रवेश के नियम विशेष सीएलसी चरण में विद्यार्थी अपनी पसंद के महाविद्यालय में सीट रिक्त होने पर सीधे पहुंचकर प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश संबंधी जानकारी और समस्याओं के समाधान के लिए महाविद्यालय के हेल्प सेंटर से संपर्क किया जा सकता है। नए विद्यार्थी केवल एक महाविद्यालय में ही पंजीकरण कर सकेंगे। हेल्प सेंटर पर वेरिफिकेशन के बाद शुल्क जमा करने पर उसी दिन प्रवेश दिया जाएगा। ये भी पढ़ें-MP News:उमा भारती ने जीतू पटवारी को क्यों कहा 'बेचारा' बोलीं- राजनीति में योगदान की कोई उम्र नहीं होती इसके बाद नहीं मिलेगाप प्रवेश मेजर और माइनर के अलावा अन्य विषयों में प्रवेश की पात्रता विश्वविद्यालय अपने स्तर पर निर्धारित करेगा। प्राचार्यों को विश्वविद्यालय के साथ समन्वय कर पात्रता निर्धारण की कार्यवाही करनी होगी। यह पूरी प्रक्रिया 1 से 6 सितंबर तक ही लागू रहेगी। प्रवेश शुल्क जमा करने की अंतिम समय सीमा 6 सितंबर शाम 5 बजे तय की गई है। इस समय के बाद किसी भी परिस्थिति में प्रवेश मान्य नहीं होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 09:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: "पहले आओ-पहले पाओ" आधार पर 1 से 6 सितंबर तक यूजी और पीजी के लिए विशेष सीएलसी चरण #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #HigherEducation #CollegeAdmission #UgAdmission #PgAdmission #ClcPhase #EducationNews #SubahSamachar