MP News: जिस लड़की का मृत समझकर कर दिया अंतिम संस्कार, वो निकली जिंदा; जानें मामला
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिस लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया गया, वो जिंदा निकल आई है।मामला सामने आने के बाद पुलिस की चुनौती इसलिए बढ़ गई कि अंतिम संस्कार आखिर किसका हो गया। छानबीन में मामले का खुलासा हो गया और मामला हत्या का निकला। जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव थाना क्षेत्र का है। यहां 16 साल की एक नाबालिग लड़की 27 अप्रैल को एक युवक के साथ लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसी बीच, 9 मई को ठेमी थाने के जंगल में एक अज्ञात युवती की लाश मिली। परिजनों ने उस शव को अपनी बेटी समझकर अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन पुलिस जब उस युवक की तलाश में जुटी, जो नाबालिग के साथ गया था, तो पूरी कहानी ही अलग हो गई। वह लड़की जिंदा उसी युवक के साथ मिल गई। ये भी पढ़ें-ग्वालियर में दर्दनाक सड़क हादसा; तेज रफ्तार दो ट्रकों में टक्कर, ट्रक ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत पुलिस की उलझन बढ़ी लड़की के जिंदा मिलने के बाद पुलिस के सामने चुनौती बढ़ गई कि जिस युवती का अंतिम संस्कार हुआ, वो आखिर कौन थी। इसे लेकर जांच की गई। सामने आया कि वह शव 22 साल की क्रांति ठाकुर का था, जो 6 मई को ठेमी थाने के मानेगांव क्षेत्र से लापता हुई थी। ये भी पढ़ें-बोरी में मिली युवक की सिर कटी लाश, हाथ-पैर भी काटे, मंजू टैटू से पहचान का प्रयास, जांच जारी पुलिस ने युवती को खोजा नरसिंहपुर एएसपी संदीप भूरिया ने बताया कि ठेमी थाना अंतर्गत जंगल में एक युवती की डेड बॉडी मिली थी। परिवार वालों ने उसकी पहचान की और अंतिम संस्कार किया। पर जब जिसकी गुमशुदगी थी वह लड़की जीवित मिली, तो सवाल उठा कि फिर मृतका कौन थी। जांच में पता चला कि वह 22 साल की क्रांति ठाकुर थी। छानबीन के बाद इस मामले में सिवनी जिले के घुमा थाना क्षेत्र से दीपक पिता मुरारी ठाकुर को गिरफ्तार किया गया है। मौत के कारणों की जांच जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 14, 2025, 19:47 IST
MP News: जिस लड़की का मृत समझकर कर दिया अंतिम संस्कार, वो निकली जिंदा; जानें मामला #CityStates #Narsinghpur #SubahSamachar