MP NEWS: 200 CCTV कैमरे खंगाले, 5000 KM सफर तय किया, फिर पुलिस के हाथ आए मास्टर माइंड, 1.14 करोड़ का माल बरामद
सीहोर में एक माह पहले हुए ट्रक ड्राइवर की बेरहमी से हत्या और डकैती के मामले में पुलिस ने इंदौर के मास्टरमाइंड सहित नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए और 5000 किमी की यात्रा की गई। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो ट्रक, 4 टन कॉपर की सिल्लियां और 14 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। कुल मिलाकर लगभग 1 करोड़ 14 लाख रुपये का माल जब्त किया गया। आरोपियों का इरादा कॉपर वायर को गलाकर सिल्लियों में बदलकर बेचने का था। कैसे हुआ खुलासा एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि 20 जनवरी को ट्रक ड्राइवर होकम सिंह (40) हिंडाल्को कंपनी के वेयरहाउस से 72 लाख रुपये मूल्य के 7 टन कॉपर वायर लेकर पीलूखेड़ी (राजगढ़) के लिए निकला था। आरोपियों ने योजना बनाकर सोनकच्छ-जावर के बीच ट्रक को रोका, ड्राइवर का अपहरण किया और बाद में उसकी हत्या कर शव आष्टा के जय भवानी ढाबे के पास फेंक दिया। 24 जनवरी को ट्रक मालिक राजीव सेन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामले की जांच के लिए चार टीमें बनाई गईं। पुलिस को इस मामले में पहला सुराग भौंरासा टोल से मिला, जहां ट्रक की फुटेज रिकॉर्ड हुई थी। इसके बाद पुलिस ने गहन जांच करते हुए ट्रक के मूवमेंट को ट्रेस किया। ट्रक को सागर गेट से होते हुए ग्राम बरखेड़ा, हाईवे और फिर इंदौर जाते हुए ट्रैक किया गया। पुलिस की टीमों ने संभावित ठिकानों की जांच की और आरोपियों को इंदौर, खंडवा और बेंगलुरु से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी कॉपर वायर को गलाकर 4 टन सिल्लियों में बदल चुके थे और 3 टन माल बेच चुके थे, जिससे उन्हें 6.10 लाख रुपये प्राप्त हुए थे। गिरफ्तार आरोपी पुलिस ने मामले में राकेश उर्फ भरत (45) – ग्राम भमोरी, थाना हाटपीपल्या, जिला देवास (हाल निवास: शिवखंड नगर, सांवेर रोड, इंदौर), धर्मेंद्र उर्फ बल्लू (35) – निवासी खातीपुरा, थाना हीरानगर, इंदौर (हाल निवास: राजनगर, थाना एरोड्रम, इंदौर), नफीस खान (44) – निवासी ग्राम बरखेड़ा डाक, थाना पार्वती, सीहोर (हाल निवास: 168 पिपल्याना, थाना तिलक नगर, इंदौर),अजय बारे उर्फ कालू (25) – ग्राम कोसंबिया, थाना पंधाना, जिला खंडवा (हाल निवास: पीपल्याना चौराहा, इंदौर),सुरेंद्र सिंधी (36) – ग्राम दतारा, थाना दतारा, जिला टीकमगढ़ (हाल निवास: बाबा मुनीराम आश्रम, इंदौर), अमजद – निवासी रोशन नगर, खजराना, इंदौर,सखावत उर्फ बब्बू (42) – निवासी हरून कॉलोनी, खजराना, इंदौर,मोहम्मद इंसाफ (34) – निवासी हिना कॉलोनी, बिलाल मस्जिद के पास, थाना खजराना, इंदौर,राजेंद्र सिंह आनंद (25) – निवासी लक्ष्मणपुरा, थाना एरोड्रम, इंदौर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड: सुरेंद्र सिंधी – थाना हीरानगर में चोरी और नकबजनी के 2 मामले, थाना लसुडिया में 3 चोरी के मामले, थाना हीरानगर में 2 मारपीट के मामले दर्ज हैं। राकेश – थाना बाणगंगा में चोरी के 3 मामले दर्ज हैं। मोहम्मद इंसाफ – चोरी के 2 मामले (थाना खजराना व जुनी इंदौर), जुए के 2 मामले (थाना विजयनगर व थाना सांवेर) दर्ज हैं। धर्मेंद्र उर्फ बल्लू – थाना हीरानगर, इंदौर में चोरी के 2 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 टन 20 किलो तांबे की सिल्लियां (कीमत 40.20 लाख रुपये),आयशर ट्रक (MP 09 GG 8483) (कीमत 30 लाख रुपये),आयशर ट्रक (MP 04 GV 7763) (कीमत 30 लाख रुपये),13,99,600 रुपये नकद जब्त की है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 18, 2025, 23:04 IST
MP NEWS: 200 CCTV कैमरे खंगाले, 5000 KM सफर तय किया, फिर पुलिस के हाथ आए मास्टर माइंड, 1.14 करोड़ का माल बरामद #CityStates #MadhyaPradesh #Sehore #SehoreNewd #SubahSamachar