MP News: सीहोर में बुधनी के नर्मदा घाट पर तीन युवक डूबे, दो की तलाश जारी; नहाते-नहाते पहुंचे गहरे क्षेत्र में
सीहोर जिले के बुधनी नर्मदा घाट पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया। पवित्र स्नान के दौरान तीन युवक डूबे, जिनमें से एक को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन दो युवक लापता हैं। पुलिस और गोताखोरों की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है, परिवारजन घाट पर व्याकुल इंतजार कर रहे हैं। रविवार की सुबह श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच बुधनी नर्मदा घाट पर अचानक चीख-पुकार मच गई। तीन युवक स्नान कर रहे थे, तभी नदी की गहराई और तेज बहाव ने उन्हें अपनी लपेट में ले लिया। घाट पर मौजूद लोगों ने मदद की कोशिश की, लेकिन हादसा इतना अचानक हुआ कि सब स्तब्ध रह गए। ये भी पढ़ें-सोना उगलने को तैयार इमलिया की भूमि, मुंबई की मैसर्स प्रॉस्पेक्ट रिसॉर्स और प्रशासन के बीच हुआ MOU बुधनी थाना प्रभारी चैनसिंह रघुवंशी ने बताया कि युवक रायसेन जिले के दीवानगंज से आए थे। नर्मदा स्नान कर वे प्रसिद्ध सलकनपुर विजयासन धाम दर्शन के लिए निकलने वाले थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। लापता युवकों की पहचान नीलेश साहू और अमन साहू के रूप में हुई है। जबकि एक को तो सुरक्षित बचा लिया गया है। गोताखोर कर रहे मशक्कत हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई। नदी की तेज धारा और अनजानी गहराई ने बचाव अभियान को चुनौतीपूर्ण बना दिया। कई घंटे से गोताखोर लगातार डूबे हुए युवकों की तलाश में हैं, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 13:43 IST
MP News: सीहोर में बुधनी के नर्मदा घाट पर तीन युवक डूबे, दो की तलाश जारी; नहाते-नहाते पहुंचे गहरे क्षेत्र में #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Sehore #SehoreNews #SubahSamachar