MP News: मध्य प्रदेश के दो वरिष्ठ IAS दीपाली रस्तोगी और शिव शेखर शुक्ला अपर मुख्य सचिव बने

राज्य शासन ने शनिवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के दो वरिष्ठ अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव (ACS) पद पर पदोन्नत करने का आदेश जारी किया। यह आदेश 1 सितंबर 2025 से प्रभावशील होगा। इस सूची में प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी और प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला का नाम शामिल है।मुख्य सचिव अनुराग जैन और अपर मुख्य सचिव जे.एन. कंसोटिया के सेवानिवृत्त होने के बाद माना जा रहा था कि केवल दीपाली रस्तोगी को ही प्रमोशन मिलेगा, लेकिन सरकार ने अप्रत्याशित निर्णय लेते हुए शुक्ला को भी एसीएस पद पर पदोन्नत कर दिया। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने दोनों अधिकारियों को उनके वर्तमान विभागों में ही अपर मुख्य सचिव पद पर पदस्थ किया है। ये भी पढ़ें-MP News:उमा भारती ने जीतू पटवारी को क्यों कहा 'बेचारा' बोलीं- राजनीति में योगदान की कोई उम्र नहीं होती मुख्य सचिव को मिला सेवा विस्तार राज्य सरकार ने मौजूदा मुख्य सचिव अनुराग जैन को सेवा विस्तार दिया गया है। जैन पहले सीएस है, जिनको एक साल का सेवा विस्तार मिला है। इसे उनकी प्रशासनिक अनुभव, ईमानदारी और नवाचार से प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने की कार्यशैली से जोड़ कर देखा जा रहा है। 1989 बैच के आईएएस अधिकारी जैन ने अक्टूबर 2024 में पदभार संभाला था। सेवा विस्तार मिलने के बाद वे अब अगस्त 2026 तक प्रदेश में प्रशासन की कमान संभालेंगे। ये भी पढ़ें-BJP President:आरएसएस की पसंद, पीएम मोदी जानते हैं अहमियत, शिवराज की अध्यक्ष पद पर दावेदारी के बड़े कारण क्या

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 21:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP News: मध्य प्रदेश के दो वरिष्ठ IAS दीपाली रस्तोगी और शिव शेखर शुक्ला अपर मुख्य सचिव बने #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #IasPromotion #DipaliRastogi #ShivShekharShukla #ChiefSecretaryAnuragJain #AcsAppointment #MpAdministration #IasOfficers #SubahSamachar