MP News: भोपाल में शराब दुकान के सामने मंदिर में रहेगी उमा तीन दिन, बोली- यहीं से नई शराबनीति को सुनूंगी
पूर्व सीएम उमा भारती चुनावी साल में शिवराज सरकार की मुश्किलें बढ़ाती जा रही हैं। उमा भारती शनिवार को अयोध्या बायपास स्थित हनुमान जी के मंदिर में पहुंच गई। उमा भारती 31 जनवरी को मध्य प्रदेश की नई शराबनीति लागू होने तक मंदिर में ही रहेंगी। उमा ने शाम को मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। उमा भारती ने कहा कि यहां सालों पुराना हनुमान मंदिर है। साथ ही दुर्गा जी का मंदिर है। मंदिर के 50 मीटर की दूरी पर ही शराब नीति का उल्लंघन करते शराब की दुकान हैं। इसलिए मैं अब तीन दिन यहीं रहूंगी। उमा भारती ने कहा कि जब हम कुछ दिन पहले विपक्ष में थे तब खुलकर अवैध उत्खनन और शराब नीति का विरोध किया। सत्ता में आने के बाद हम वह बातें भूल गए। उमा ने कहा कि यदि नियंत्रित शराब वितरण प्रमाणी को प्रदेश में लागू किया जाता है तो मध्य प्रदेश के मॉडल स्टेट बन सकता है। हम 2003 की जीत का रिकॉर्ड दोहराएंगे। हमें एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण करना पड़ेगा। उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि शराब पर रोक लगाएं। मैं शराबबंदी नहीं कह रही। इसका कांग्रेस फायदा उठाएगी। मैंने कहा कि मेरा स चलेगा तो शराबबंदी कर दूं। मेरी मांग सरकार से नियंत्रित शराबनीति लाने की हैं। चुनाव में अभी 8 महीने का समय है। हम बेहतर कर सकते हैं। बता दें शराबनीति को लेकर उमा भारती एक्टिव हो गई है। उन्होंने हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात भी की थी। इससे पहले उन्होंने शराब पीने के अहाते बंद करने, स्कूल-मंदिर की 50 मीटर की दूरी वाली शराब दुकानों को बंद करने समेत अन्य सुझाव भी दिये थे। वहीं, आबकारी विभाग की तरफ से नई शराब नीति के प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेज दिया है। जिस पर निर्णय लिया जाना है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 19:56 IST
MP News: भोपाल में शराब दुकान के सामने मंदिर में रहेगी उमा तीन दिन, बोली- यहीं से नई शराबनीति को सुनूंगी #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar