MP News: जब तक मेरे बेटे काे ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता..., IAS संतोष वर्मा का विवादित बयान
आजाक्स संगठन के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष और आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा एक विवादित बयान देकर घिर गए है। भोपाल में प्रांतीय अधिवेशन के दौरान वर्मा ने सवर्ण समाज को लेकर टिप्पणी की। इसको लेकर स्वर्ण समाज ने कड़ी नाराजगी जताई है। वर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वर्मा कह रहे है कि एक परिवार में एक व्यक्ति को आरक्षण मिलना चाहिए, जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नही देता या संबंध नहीं बनाता। यदि आरक्षण आर्थिक आधार पर देना है तो। उन्होंने आग कहा कि तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। इस बयान को मंत्रालय सेवा अधिकारी/कर्मचारी संघ ने “अपमानजनक और अस्वीकार्य” बताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की है। रविवार को तुलसीनगर के सेकंड स्टॉप स्थित अंबेडकर मैदान में हुए अजाक्स के प्रांतीय अधिवेशन में संतोष वर्मा ने यह बयान दिया। वर्मा के अनुसार, तब तक आरक्षण बनाए रखना चाहिए जब तक उनके बेटे को ब्राह्मण समाज की बेटी के बीच वैवाहिक संबंध न बन जाए। http:// ये भी पढ़ें-Bhopal:MP में SIR की प्रक्रिया जारी, मंत्री Vishwas Sarang ने लोगों से SIR Form को लेकर क्या कहा ब्राह्मण समाज करेगा आंदोलन अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा ने कहा कि ऐसे पढ़े लिखे अभ्रद व्यक्ति की घोर निंदा करते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से कार्रवाई की मांग कि उनको तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाए। मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण बेटियों के खिलाफ गई टिप्पणी के खिलाफ FIR दर्ज हो। ब्राह्मण बेटियों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है। मिश्रा ने कहा कि आपराधिक मामला दर्ज नहीं होने और निष्कासित नहीं करने पर ब्राह्मण समाज पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगा। ये भी पढ़ें-Bhopal News:जिला पंचायत अध्यक्ष ने सीएम के सामने रखी जमीनी समस्याएं, सरपंच बोलीं- मूलभूत सुविधाएं गायब अजाक्स अध्यक्ष के बयान की निंदा तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने कहा कि कर्मचारी संगठन के मंच पर इस प्रकार की बयानबाजी से बचना चाहिए। क्योंकि सभी कार्यालयों में सभी जाति और धर्म के लोग साथ मिलकर काम करते है। इस तरह के बयान से आपसी मदभेद बढ़ते हैं। आरक्षण देना सरकार का काम है। इसको लेकर कोर्ट भी मामले चल रहे हैं। ऐसे में आजाक्स के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा दिए गए बयान की हम निंदा करते हैं। ये भी पढ़ें-MP Watershed Conference:'आज कुआं प्यासे के पास आया है..,' सीएम डॉ. यादव ने पंचायतों को बताया विकास का आधार सवर्ण समाज का अपमान बताया मंत्रालय सेवा अधिकारी/कर्मचारी संघ के अध्यक्ष इंजीनियर सुधीर नायक ने इस बयान की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि विवाह पूरी तरह निजी निर्णय है, जहां कोई भी व्यक्ति अपनी पसंद से जीवनसाथी चुनने के लिए स्वतंत्र है। नायक ने यह भी कहा कि “बेटी कोई वस्तु नहीं कि उसे दान दिया जाए। नायक ने यह भी याद दिलाया कि कई प्रसिद्ध दलित नेताओं ने ब्राह्मण समुदाय की महिलाओं से विवाह किए हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने सविता अंबेडकर से विवाह किया था और रामविलास पासवान ने भी रीना शर्मा से शादी की थी। उनका तर्क था कि समाज अब काफी बदल चुका है और विभिन्न जातियों के बीच विवाह होना सामान्य बात है, इसलिए आरक्षण बहस में ऐसे निजी मुद्दों को शामिल करना अनुचित है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 19:30 IST
MP News: जब तक मेरे बेटे काे ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता..., IAS संतोष वर्मा का विवादित बयान #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #Ajaks #IasOfficer #ReservationDebate #BhopalNews #ControversialStatement #SubahSamachar
