MP: धार में 2158 एकड़ होगा विकसित होगा PM मित्रा पार्क, 3 लाख रोजगार के अवसर सृजित होगी, दिल्ली में रोड शो कल

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रियों को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि बुधवार को नई दिल्ली में “इन्वेस्टमेंट अपॉर्च्यूनिटीज इन पीएम मित्रा पार्क” पर इंटरैक्टिव सेशन होगा, जिसमें केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह भी शामिल रहेंगे। धार जिले के बदनावर में 2158 एकड़ में 2000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से पीएम मित्रा पार्क विकसित किया जा रहा है। यहां 11 सितम्बर तक भूमि आवंटन के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। मात्र 1 रुपये प्रति वर्ग मीटर प्रीमियम और 120 रुपये प्रति वर्ग फीट विकास शुल्क के साथ यह पार्क देश के अन्य पार्कों की तुलना में सबसे सस्ता है। सीएम यादव ने कहा कि यह पार्क प्रदेश में तीन लाख रोजगार अवसर सृजित करेगा। ये भी पढ़ें-MP Cabinet Meeting:जल जीवन मिशन को रफ्तार, इंदौर-उज्जैन ग्रीनफील्ड का विकास, बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए जर्मनी भेजा जाएगा सीएम यादव ने बताया कि श्रीनगर की डल झील में हुए पहले खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल में मध्यप्रदेश ने सर्वाधिक पदक जीते हैं। साथ ही प्रधानमंत्री ने शहडोल जिले के एक गांव में फुटबॉल के बढ़ते क्रेज और जर्मन कोच डिडमार बायर्स डार्फर द्वारा खिलाड़ियों को जर्मनी में ट्रेनिंग देने के प्रस्ताव का जिक्र कर खेल क्रांति की सराहना की। बताया जा रहा है कि शहडोल के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए जर्मनी भेजा जाएगा। पर्यटन निवेश पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में ग्वालियर में आयोजित टूरिज्म कॉन्क्लेव में 3200 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी। उन्होंने घोषणा की कि 11 से 13 अक्टूबर तक भोपाल में मध्यप्रदेश ट्रेवल मार्ट आयोजित किया जाएगा। ये भी पढ़ें-MP News:भोपाल में तीन कलेक्टर समेत कई अधिकारियों का सरकारी बंगलों पर कब्जा, तत्काल खाली करने का नोटिस वैदिक घड़ी स्थापित करने पर सीएम ने आभार व्यक्त किया साथ ही मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री निवास पर स्थापित विक्रमादित्य वैदिक घड़ी और इसके मोबाइल ऐप का उल्लेख करते हुए कहा कि यह विश्व की पहली घड़ी है जो भारतीय पंचांग और कालगणना को आधुनिक तकनीक से जोड़ती है। यह 189 भाषाओं में उपलब्ध होगी और धार्मिक कार्यों हेतु विशेष मुहूर्तों की जानकारी भी देगी। मंत्रियों ने विक्रमादित्य वैदिक घड़ी स्थापित किए जाने पर सीएम का शॉल और पुष्प-गुच्छ भेंट कर अभार व्यक्त किया। मंत्रियों ने कहा कि यह पहल भारतीय परंपरा, वैदिक गणना और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को नई पीढ़ी तक पहुंचाने वाली है, जो प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान को और मजबूत करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 18:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP: धार में 2158 एकड़ होगा विकसित होगा PM मित्रा पार्क, 3 लाख रोजगार के अवसर सृजित होगी, दिल्ली में रोड शो कल #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #CmDrMohanYadav #CabinetMeeting #PmMitraPark #EmploymentOpportunities #MpTourism #MpTravelMart #SportsAchievements #VikramadityaVedicClock #CulturalHeritage #SubahSamachar