MP Police Recruitment: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 7500 पदों पर निकली पुलिस की वैकेंसी, जानें आवेदन प्रक्रिया
मध्य प्रदेश में पुलिस की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीएसबी) ने राज्य में पुलिस भर्ती परीक्षा 2025 की आधिकारिक घोषणा कर दी है। जारी विज्ञापन के अनुसार कुल 7,500 पुलिसकॉन्स्टेबल केपदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। यह अवसर उन युवाओं के लिए बेहद खास है, जो लंबे समय से पुलिस सेवा में शामिल होकर प्रदेश और देश की सुरक्षा में योगदान देने का सपना देख रहे हैं। ऐसी रहेगी आवेदन प्रक्रिया परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू होगी जो 29 सितंबर 2025 तक चलेगी। उम्मीदवार मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की आधिकारिक वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। दो पाली में होगी परीक्षा परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 7:30 से शुरू होगा। इस दौरान 8:30 बजे तक रिपोर्टिंग टाइम है। इसके बाद 9:20 से 9:30 बजे तक निर्देश पढ़ने के लिए समय दिया जाएगा। फिर 9:30 से 11:30 बजे तक परीक्षा होगी। वहीं, दूसरी पाली दोपहर 12:30 से शुरू होगी। इस दौरान 1:30 बजे तक रिपोर्टिंग टाइम है। इसके बाद 2:20 से 2:30 बजे तक निर्देश पढ़ने का समय मिलेगा। फिर 2:30 से 4:30 बजे तक परीक्षा होगी। यह भी पढ़ें-भोपाल में बुलडोजर कार्रवाई, लव जिहाद केस के आरोपियों के अवैध मकान ढहाए गए प्रदेश प्रमुख शहरों में रहेंगे परीक्षा केंद्र भर्ती परीक्षा का आयोजन 30 अक्टूबर 2025 को सुबह 11 बजे से किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के प्रमुख शहरों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर, रतलाम, सतना और नीमच शामिल हैं। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपए, एससी, एसटी, ओबीसी और विकलांग कैटेगरी में शामिल अभ्यर्थियों को 250 रुपए आवेदन फीस देनी होगी। यह भी पढ़ें-वन विहार में इसी महीने बंद होगा निजी वाहनों का प्रवेश, 40 गोल्फ कार्ट का होगा संचालन,इतना रहेगा किराया भर्ती में शामिल होने के लिए योग्यता इस भर्ती में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को मंडल द्वारा तय शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा को पूरा करना अनिवार्य होगा। सभी उम्मीदवारों को आवेदन करते समय सावधानी बरतने और दस्तावेज सही तरीके से अपलोड करने की सलाह दी गई है। प्रदेश सरकार इस भर्ती के माध्यम से राज्य की पुलिस बल को और मजबूत करने जा रही है। यह मौका युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जहां वे न सिर्फ स्थायी नौकरी हासिल कर सकते हैं, बल्कि समाज की सेवा का गर्व भी महसूस कर पाएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 17:26 IST
MP Police Recruitment: युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 7500 पदों पर निकली पुलिस की वैकेंसी, जानें आवेदन प्रक्रिया #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpPoliceRecruitment2025 #MpPoliceRecruitment #GoldenOpportunityForYouth #PoliceVacanciesFor7500Posts #KnowTheApplicationProcess #6 #SubahSamachar