MP News: रिश्ते की पवित्रता वाले बयान पर विजयवर्गीय के साथ मंत्री विजय शाह,बोले-सगी बहन तो क्या चुंबन लूंगा
अपने विवादित बयानों से हमेशा चर्चा में बने रहने वाले मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने एक बार फिर से ऐसा विवादित बयान दे दिया, जोकि मीडिया की सुर्खियां बन गया है। दरअसल, प्रदेश के खंडवा जिले के एक कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री शाह ने कबीना मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के राहुल और प्रियंका गांधी के भाई-बहन के रिश्ते पर दिए विवादित बयान का समर्थन करते हुए, उसे भारतीय संस्कृति मानने से इनकार कर दिया है। यही नहीं, यहां तक कि इस दौरान मंत्री शाह ने सेवा पखवाड़ा मनाने पहुंचे उनके साथ बैठे जनप्रतिनिधियों में से खंडवा विधायक कंचन तनवे की तरफ इशारा करते हुए, यहां तक कह दिया कि ये मेरी सगी बहन भी हैं, तो क्या मैं सार्वजनिक रूप से चुंबन लूंगा। यह हमारी भारतीय संस्कृति की परंपरा नहीं है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का किया समर्थन वहीं, कार्यक्रम के बाद जब मीडिया ने मंत्री शाह से कैलाश विजयवर्गीय के दिए बयान पर सवाल करते हुए पूछा कि कैलाश विजय वर्गीय ने तो कहा है कि बहन के घर का पानी भाई नहीं पीते थे। लेकिन हमारे यहां एक भाई बहन का जोड़ा ऐसा भी है, जो देश में चुंबन संस्कृति को बढ़ावा दे रहा है। जिस पर कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने कहा कि हर समाज और जाति में रीति रिवाज, संस्कार, बोलचाल के तरीके ये सभी अलग-अलग होते हैं। और हमारे यहां हिंदुस्तान की संस्कृति में कई चीजों को अच्छा नहीं माना जाता। और हिंदुस्तानी संस्कृति को लेकर ही कैलाश जी ने सही कहा है। यह भी पढ़ें-MP News:राहुल-प्रिंयका बयान पर कैलाश विजयवर्गीय की सफाई बोले - मैं भी अपनी बहन का सिर चूमता हूं मंत्री शाह ने फिर दिया विवादित बयान यही नहीं इसके बाद मंत्री विजय शाह ने सेवा पखवाड़ा मनाने पहुंचीं, उनके पड़ोस में ही बैठी खंडवा विधायक कंचन तनवे की तरफ इशारा कर कहा कि यह मेरी सगी बहन भी हैं, तो क्या मैं सार्वजनिक रूप से चुंबन लूंगा। मंत्री शाह यही नहीं रुके और उन्होंने मीडिया को भी सलाह दे डाली कि आप लोग ही इसे एक बार ट्राई करके देख लें। यह हमारी संस्कृति, सभ्यता और परंपरा नहीं है। हमारे रीति रिवाज, परंपरा और संस्कार हमें यह नहीं सिखाते। जिसके बाद मंत्री शाह ने राहुल और प्रियंका गांधी को इशारों में कहा कि जो यह सिखाते हैं, वो यह सब अपने घर में करें, चौराहे पर नहीं। यह भी पढ़ें-Bhopal:मंत्री विजयवर्गीय के बयान पर भड़के पटवारी, कहा-CM नहीं बनाया तो दिमाग खराब हो गया
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 19:24 IST
MP News: रिश्ते की पवित्रता वाले बयान पर विजयवर्गीय के साथ मंत्री विजय शाह,बोले-सगी बहन तो क्या चुंबन लूंगा #CityStates #Khandwa #MadhyaPradesh #SubahSamachar