Kangra News: पालमपुर के बेटे की रिहाई के लिए दिल्ली पहुंचे सांसद राजीव भारद्वाज

पालमपुर (कांगड़ा)। रूसी तेल टैंकर जहाज मेरिनेरा में फंसे सिद्धपुर (पालमपुर) के रक्षित चौहान की सुरक्षित रिहाई के लिए कांगड़ा-चंबा के सांसद डॉ. राजीव भारद्वाज ने मोर्चा संभाल लिया है। शुक्रवार को सांसद स्वयं दिल्ली स्थित विदेश मंत्रालय पहुंचे और अधिकारियों के साथ इस गंभीर मामले पर विस्तृत चर्चा की। विदेश मंत्री के दिल्ली से बाहर होने के कारण उन्होंने मंत्रालय के उच्चाधिकारियों को विदेश मंत्री के नाम एक औपचारिक पत्र सौंपा, जिसमें जहाज में फंसे भारतीय दल और हिमाचल के बेटे को जल्द रिहा करवाने का आग्रह किया गया है। प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक कपूर ने बताया कि केंद्र सरकार रक्षित की रिहाई के लिए पूरी तरह प्रयासरत है। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी निरंतर बातचीत की जा रही है।उन्होंने कहा कि सांसद भारद्वाज के विदेश मंत्रालय पहुंचने से अब रक्षित की जल्द घर वापसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं। सरकार इस मामले को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गंभीरता से ले रही है। रक्षित के पिता रणजीत सिंह चौहान ने अपने बेटे और जहाज में फंसे पूरे भारतीय दल की सुरक्षित रिहाई के लिए वीरवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि हालांकि जहाज की सुरक्षित रिहाई की चर्चाएं सुनी हैं, लेकिन अभी तक बेटे से कोई सीधा संपर्क नहीं हो पाया है। रक्षित से बात न हो पाने के कारण परिवार की चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने एक बार फिर सांसद और प्रधानमंत्री से बेटे की जल्द व सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने की गुहार लगाई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 20:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: पालमपुर के बेटे की रिहाई के लिए दिल्ली पहुंचे सांसद राजीव भारद्वाज #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar