MP: पीएम के आनंदपुर धाम दौरे से पहले सुरक्षा सख्त, 1930 से सक्रिय ट्रस्ट बना सामाजिक सरोकारों का केंद्र
अशोकनगर की ईशागढ़ तहसील के स्थित आनंदपुर धाम में 12 अप्रैल से बैसाखी मेले का आयोजन होने जा रहा है। इस मेले के शुभारंभ के एक दिन पहले 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रसिद्ध धार्मिक स्थल आनंदपुर धाम का दौरा करेंगे। इस मेले में शामिल होने हजारों की संख्या में श्रद्धालु देश और विदेश से आते है। जो आनंद सरोवर में स्नान के बाद गुरु महाराज के सामने मत्था टेकेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियां हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी आनंदपुर धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। प्रधानमंत्री का अशोकनगर स्थित श्री आनंदपुर धाम धार्मिक स्थल का यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री 23 फरवरी को छतरपुर के बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की नींव रखने आए थे। 1930 में की गई थी धाम की स्थापना आनंदपुर धाम की स्थापना 1930 में की गई। इसके बाद 1954 में श्री आनंदपुर ट्रस्ट की स्थापना की गई। आनंदपुर धाम पिछले कुछ वर्षों में अपने सामाजिक और सार्वजनिक कल्याण कार्यों के लिए चर्चा में रहा है। यह सामाजिक कार्यों का केंद्र बन चुका है। ट्रस्ट कृषि, अस्पताल, स्कूल, प्रिंटिंग प्रेस और गौशाला का संचालन करने में सक्रिय है। ट्रस्ट की संपत्तियां ग्वालियर, इंदौर समेत कई प्रमुख शहरों में है, जो ट्रस्ट ने खरीदी है। आनंदपुर धाम से जुड़े श्रद्धालु पंजाबी और सिंधी समुदाय के अनेक लोग हैं, जो यहां के धार्मिक और सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं। नो फ्लाइंग जोन और रेड जोन घोषित प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर आनंदपुर धाम में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। अशोकनगर और अन्य जिलों से पुलिस बल के साथ एनएसजी और एसपीजी के जवान तैनात किए गए हैं। इंटेलिजेंस अधिकारियों ने भी सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया है। जिला प्रशासन ने आनंदपुर धाम को नो फ्लाइंग जोन और रेड जोन घोषित किया है। आनंदपुर धाम के 10 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन उड़ानें और संदिग्ध व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है। आश्रम प्रबंधन ने 11 अप्रैल को केवल आधार कार्डधारकों को प्रवेश देने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही, जिनके पास ऑनलाइन पास होंगे, उन्हें भी एंट्री दी जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 21:40 IST
MP: पीएम के आनंदपुर धाम दौरे से पहले सुरक्षा सख्त, 1930 से सक्रिय ट्रस्ट बना सामाजिक सरोकारों का केंद्र #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #AnandpurDham #BaisakhiMela #PrimeMinisterNarendraModi'sVisit #Ashoknagar #ReligiousPlace #ChiefMinisterDr.MohanYadav #SecurityArrangements #SubahSamachar