मध्य प्रदेश में खाद पर खटपट: 3.5 लाख टन यूरिया की कमी, सामने आई असली वजह; जानें कब दूर होगी किल्लत

Urea shortage in Madhya Pradesh:मध्य प्रदेश में खाद पर खटपट की खबरें आए दिन किसी न किसी जिले से सामने आ रही हैं। कहीं किसानों की लंबी-लंबी लाइन लग रही है तो कहीं खाद न मिलने से नाराज किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में सवाल यही उठ रहा है कि क्या प्रदेश में खाद की कमी हैं वर्तमान हालात को देखें तो इसका जवाब हां हो सकता है, लेकिन खाद की किल्लत के पीछे एक बड़ा कारण भी सामने आया है। दरअसल, मध्य प्रदेश में सोयाबीन का रकबा घट गया और मक्का का रकबा पांच लाख हेक्टेयर बढ़ गया है, जिससे प्रदेश में यूरिया की मांग बढ़ गई है। यही कारण है कि प्रदेश के किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रहा है। सितंबर महीने में करीब साढ़े तीन लाख मीट्रिक टन खाद की कमी है। हालांकि, अधिकारियों का दावा है कि अगले 24 दिन में किसानों की मांग के अनुसार खाद उपलब्ध हो जाएगी। खाद की किल्लत के कारण प्रदेश के कई जिलों के किसानों में आक्रोश है। कई जिलों में आए दिन प्रदर्शन भी हो रही है। घंटों लाइन में लगने के बाद भी किसान खाली हाथ लौट रहे हैं। खाद की कमी के कारण ही भिंड में विधायक और कलेक्टर आमने-सामने आ गए थे। वहीं, इससे जुड़ी शिकायतें भी लगातार प्रशासन और सरकार के पास पहुंच रही हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 15:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मध्य प्रदेश में खाद पर खटपट: 3.5 लाख टन यूरिया की कमी, सामने आई असली वजह; जानें कब दूर होगी किल्लत #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #Indore #Gwalior #Jabalpur #Tikamgarh #Chhatarpur #Vidisha #Sehore #Dhar #Jhabua #Khandwa #Chhindwara #SubahSamachar