सांसद ने दीवार पर चलाया हथौड़ा, लिंक रोड खुलने की जगी उम्मीद
मेरठ। बागपत रोड को रेलवे रोड से जोड़ने के लिए बनायी जा रही लिंक रोड़ के खुलने की उम्मीद जग गई है। पहले चरण में सात मीटर मार्ग खोला जाएगा। इसके लिए सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने शनिवार को मौके पर पहुंचकर सड़क में आड़े रही एक प्लाॅट की दीवार पर खुद हथौड़ा चला दिया। प्लाॅट मालिक भोले शंकर ने सहमति दे दी है। बताया जा रहा है कि दूसरे चरण में प्राइवेट अस्पताल से सात मीटर भूमि खाली होगी। लिंक मार्ग की मांग काफी समय से चली आ रही है। जिसके लिए सेना ने भी जमीन दी है। सरकारी खजाने से लगभग 80 प्रतिशत मार्ग पर सड़क निर्माण का कार्य भी हो चुका है। बागपत रोड की तरफ लिंक मार्ग के लिए 14 मीटर जगह को लेकर रस्साकसी चल रही थी। आर्शीवाद नर्सिंग होम की जमीन को लेकर प्रशासन ठोस निर्णय नहीं ले पा रहा था। जिसे लेकर दो दिन पहले भी लिंक रोड जन आंदोलन समिति ने प्रशासन पर लापरवाही और अस्पताल मालिक से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी थी। जिसके बाद प्रशासन की नींद टूटी और राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी अधिकारियों को साथ लेकर लिंक रोड़ पर पहुंच गए। उन्होंने लिंक रोड़ के लिए जमीन देने की सहमति पर प्लाट मालिक भोले शंकर को साथ लेकर दीवार पर हथौड़ा चला दिया। डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि लिंक रोड बनने के बाद आसपास की ही नहीं बल्कि काफी बड़ी संख्या में लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। भोले शंकर ने अपनी सात मीटर भूमि पर कब्जा दे दिया है। आर्शीवाद हॉस्पिटल के मालिक ने भी एमडीए और पीडब्लूडी के अधिकारियों की उपस्थिति में जमीन देने के लिए लिखित सहमति देने का काम किया है। दस दिन के भीतर अस्पताल की सात मीटर भूमि खाली की जाएगी। इसके बाद 14 मीटर लिंक रोड खुल जाएगी। अगर सेना की भी कुछ भूमि की जरूरत होगी तो वह भी ली जाएगी। इसके लिए पीडब्लूडी के अधिकारियों ने सहमति ले ली है। इन्होंने कहा कि अक्तूबर में लिंक रोड जनता के लिए खुल जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 03:14 IST
सांसद ने दीवार पर चलाया हथौड़ा, लिंक रोड खुलने की जगी उम्मीद #MPUsedHammerOnTheWall #HopeOfOpeningOfLinkRoadArose #SubahSamachar