Mp Weather: प्रदेश के 8 जिलों में आज लू का अलर्ट, इंदौर,उज्जैन, जबलपुर संभाग में जारी रहेगा आंधी-बारिश का दौर

मध्यप्रदेश में चार सिस्टम एक्टिव होने की वजह से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग में आंधी और बारिश का दौर रहेगा। जबकि ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग में अगले 2 दिन तेज गर्मी रहेगी। यहां के 8 जिलों में लू का अलर्ट है। वहीं, 21 और 22 मई को पूरे प्रदेश में 30 से 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है।सोमवार को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में हीट वेव यानी, लू का अलर्ट है। वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर, बैतूल, नर्मदापुरम, सीहोर, हरदा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, आगर-मालवा, खरगोन, बड़वानी, धार, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर में आंधी, बारिश का दौर रहेगा। प्रदेश में 43 डिग्री के पार तापमान मध्यप्रदेश में आंधी और बारिश के बीच तेज गर्मी का असर भी है। रविवार को राजगढ़, विदिशा, अशोकनगर समेत कई जिलों में मौसम बदला रहा। वहीं, ग्वालियर, गुना, खजुराहो, सीधी, शिवपुरी और टीकमगढ़ में पारा 43 डिग्री या इससे अधिक रहा। मौसम विभाग के अनुसार, खजुराहो में 43.8 डिग्री, ग्वालियर-गुना में 43.7 डिग्री, सीधी में 43.4 डिग्री, शिवपुरी-टीकमगढ़ में पारा 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सतना, रीवा, दमोह, उमरिया, सागर, रायसेन, रतलाम, खंडवा में पारा 40 डिग्री से अधिक रहा। बड़े शहरों की बात करें तो इंदौर में 37.4 डिग्री, भोपाल में 39.1 डिग्री, उज्जैन में 39 डिग्री और जबलपुर में 39.9 डिग्री सेल्सियस रहा। यह भी पढ़ें-एमपी के 700 स्कूलों में शुरू होगी व्यावसायिक शिक्षा, भारत सरकार से विभाग के प्रस्ताव को मिली मंजूरी इसलिए बदला प्रदेश का मौसम सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. अरुण शर्मा ने बताया कि वर्तमान में चार साइक्लोनिक45 सर्कुलेशन और एक टर्फ एक्टिव है। इस वजह से प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। कल यानी, 20 मई से ज्यादा असर देखने को मिलेगा। 21 और 22 मई को ज्यादातर जिलों के लिए आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यह भी पढ़ें-सीएम डॉ. यादव बोले-कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा से ही प्रदेश बना अग्रणी राज्य अगले 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम 19 मई: ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी,निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में लू का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर, बैतूल, नर्मदापुरम, सीहोर, हरदा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, आगर-मालवा, खरगोन, बड़वानी, धार, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर में आंधी, बारिश का दौर रह सकता है। 20 मई: ग्वालियर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर,भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी और दतिया में हीट वेव यानी, गर्म हवाएं चल सकती है। प्रदेश के बाकी हिस्से में गरज-चमक, तेज आंधी और हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। इनमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर, जबलपुर, रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम संभाग के जिले शामिल हैं। 21 मई: इस दिन भी प्रदेश में आंधी, बारिश का दौर जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने ग्वालियर, चंबल, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर और जबलपुर संभाग में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। नीमच, मंदसौर, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर ऐसे जिले हैं, जहां मौसम साफ रह सकता है। 22 मई: निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर को छोड़ प्रदेश के बाकी हिस्से में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां तेज आंधी, हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, गरज-चमक की स्थिति भी बनी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2025, 07:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mp Weather: प्रदेश के 8 जिलों में आज लू का अलर्ट, इंदौर,उज्जैन, जबलपुर संभाग में जारी रहेगा आंधी-बारिश का दौर #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpWeather #MpWeatherUpdate #MpWeatherNews #SubahSamachar