Mp weather: प्रदेश के ग्वालियर-मुरैना में आज तेज बारिश का अलर्ट, एमपी में अब तक सीजन की 28.6 इंच हुई बारिश

मध्यप्रदेश में आज ग्वालियर भिंड और मुरैना में तेज बारिश का अनुमान है। यहां अगले 24 घंटे में 4 इंच तक बारिश हो सकती है। बाकी जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिन तक प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव नहीं है। हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम जबकि अगस्त के दूसरे सप्ताह में तेज बारिश का दौर शुरू होगा, जो आखिरी तक चलेगा। ऐसे में बारिश का कोटा अगस्त में ही पूरा हो सकता है। प्रदेश में सीजन में 28.6 इंच बारिश हो चुकी है। सामान्य से 47 प्रतिशत ज्यादा बारिश दर्ज प्रदेश में अब तक सामान्य से 47 प्रतिशत पानी ज्यादा गिर चुका है। यह कोटे का 77% है। पूर्वी हिस्से में बादल जमकर बरसे हैं। हालांकि, अब तक ग्वालियर समेत 9 जिलों में कोटा पूरा हो चुका है लेकिन इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों की तस्वीर बेहतर नहीं है।प्रदेश के पूर्वी हिस्से यानी जबलपुर, सागर, शहडोल और रीवा संभाग में औसत से 51% और पश्चिमी हिस्से यानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में 43% बारिश अधिक हुई है।इस बार सबसे ज्यादा पानी गुना में गिरा है। यहां 45.8 इंच बारिश हो चुकी है। निवाड़ी में 45.1 इंच, मंडला-टीकमगढ़ में 44 इंच और अशोकनगर में 42 इंच के करीब बारिश हो चुकी है। यह भी पढ़ें- एमपी के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत के खिलाफ दर्ज दुष्कर्म मामले की जांच दोबारा होगी दतिया में हुई आधा इंच से ज्यादा बारिश सोमवार को कई जिलों में हल्की बारिश का दौर रहा। दतिया में आधा इंच से ज्यादा बारिश हो गई। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, छतरपुर के खजुराहो और नौगांव, रीवा, सतना, सिवनी, बालाघाट समेत कई जिलों में बूंदाबांदी हुई। वहीं, दिन के तापमान में बढ़ोतरी भी देखने को मिली। ऐसा ही मौसम 10 अगस्त तक बना रहेगा। इस बार रक्षाबंधन पर तेज बारिश के आसार कम हैं। यह भी पढ़ें- सीएम डॉ. यादव बोले- अतिवृष्टि से हुए नुकसान की होगी भरपाई, सरकार है आपके साथ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 05, 2025, 07:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mp weather: प्रदेश के ग्वालियर-मुरैना में आज तेज बारिश का अलर्ट, एमपी में अब तक सीजन की 28.6 इंच हुई बारिश #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #HeavyRainAlert #CityState's #MpWeather #MpWeatherUpdate #MpWeatherNewsInHindi #HeavyRain #SubahSamachar