MP Weather: MP में भारी बारिश का दौर जारी, 9 घंटे के भीतर दमोह में 2.3 इंच गिरा पानी,अगले दो दिन के लिए अलर्ट
मध्य प्रदेश में दो स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने की वजह से लगातार तेज बारिश का दौर चल रहा है। सोमवार को 26 से अधिक जिलों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा दमोह में 2.3 इंच पानी गिर गया। रतलाम-दतिया में डेढ़ इंच, ग्वालियर में पौन इंच और भोपाल में आधा इंच बारिश हो गई। बैतूल, इंदौर, पचमढ़ी, गुना, शाजापुर, भिंड, निवाड़ी, छतरपुर, बालाघाट, मंदसौर, सतना, नर्मदापुरम, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, नौगांव, सागर, सिवनी, सीधी, टीकमगढ़, उमरिया, बालाघाट में भी बारिश का दौर बना रहा। इधर रतलाम के धोलावाड़ डैम के तीन गेट खोले गए। पलसोड़ा गांव पानी में पूरी तरह डूब गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसलिए हो रही प्रदेश में तेज बारिश मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया- प्रदेश के बीचोंबीच से एक मानसून टर्फ गुजर रही है। वहीं, रविवार को तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) की एक्टिविटी भी बनी रही। इस वजह से कई जिलों में तेज बारिश का दौर रहा। सोमवार को भी सिस्टम की एक्टिविटी देखने को मिलेगी। यह भी पढ़ें-जीतू पटवारी पर हुए हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन, सुरक्षा बढ़ाने की मांग,DGP से मिला प्रतिनिधि मंडल प्रदेश में बारिश का कोटा पूरा मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश में अब तक 37.5 इंच बारिश हो चुकी है। पिछले मानसूनी सीजन में औसत 44 इंच बारिश हुई थी। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। इस बार बारिश के मामले में गुना सबसे बेहतर है। यहां 55.4 इंच बारिश हो चुकी है। गुना में 24 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। मंडला में 54 इंच बारिश हो चुकी है। श्योपुर में साढ़े 51 इंच, अशोकनगर में 51.1 इंच और रायसेन में 50.5 इंच पानी गिरा है। वहीं, सबसे कम बारिश वाले 5 जिले इंदौर और उज्जैन संभाग के हैं। शाजापुर में सबसे कम 21 इंच बारिश हुई है। यह भी पढ़ें-प्रदेश के 17 जिलों में आज होगी भारी बारिश,भोपाल में सुबह से गिर रहा पानी, MP में बारिश का कोटा फुल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 20:32 IST
MP Weather: MP में भारी बारिश का दौर जारी, 9 घंटे के भीतर दमोह में 2.3 इंच गिरा पानी,अगले दो दिन के लिए अलर्ट #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpWeatherUpdate #MpWeatherNews #MpWeatherForecast #MadhyaPradeshWeatherToday #SubahSamachar