Mp Weather: प्रदेश के इंदौर-उज्जैन संभाग में सबसे ज्यादा गर्मी, 38 डिग्री पहुंचा पारा, आज भी बढ़ेगा तापमान

मध्य प्रदेश में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। यहां का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। इंदौर और उज्जैन संभाग में सबसे ज्यादा पारा बढ़ा है। सोमवार को धार-रतलाम में दिन का तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, उज्जैन में 37 डिग्री और भोपाल-इंदौर में 35 डिग्री के पार रहा। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक पारे में और बढ़ोतरी होने का अनुमान जताया है। नए सिस्टम से पारा फिर से लुढ़क सकता है। एक बार फिर हो सकती है तापमान में गिरावट मौसम विभाग के मुताबिक, 12 मार्च से उत्तर-पश्चिम भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। जिसका असर अगले एक-दो दिन में देखने को मिलेगा। जिससे दिन-रात के तापमान में गिरावट होने की संभावना है। हालांकि तापमान में ज्यादा गिरावट की उम्मीद नहीं है। दो-तीन डिग्री तापमान नीचे जा सकता है। रात और दिन के तापमान में हुई बढ़ोतरी पिछले 3 दिन से प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ा है। सोमवार को धार-रतलाम में 38 डिग्री, शिवपुरी-मंडला में 37 डिग्री, गुना में 36.5 डिग्री, खरगोन में 36 डिग्री, सागर, सिवनी, नर्मदापुरम-टीकमगढ़ में 35.8 डिग्री, खजुराहो में 35.6 डिग्री, दमोह-बैतूल में 35.5 डिग्री, नरसिंहपुर में 35.2 डिग्री और खंडवा में 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बड़े शहरों की बात करें तो उज्जैन सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 37 डिग्री तक पहुंच गया। इंदौर में 35.6 डिग्री, भोपाल में 35.4 डिग्री, ग्वालियर में 34.5 डिग्री और जबलपुर में 34 डिग्री रहा। रविवार-सोमवार की रात की बात करें तो धार में सबसे ज्यादा 23.2 डिग्री रहा था। वहीं, भोपाल, इंदौर में 21 डिग्री से ज्यादा रहा। अगले 2 दिन ऐसा मौसम 11 मार्च: भोपाल में पारा 36 डिग्री के पार पहुंच सकता है। इंदौर, उज्जैन में पारा 36 डिग्री के आसपास रहेगा। अन्य शहरों में भी तापमान बढ़ा हुआ रहेगा। 12 मार्च: दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। बारिश होने के आसार नहीं है। इस सप्ताह प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार इस सप्ताह इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में रात का तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री अधिक होगा। गुजरात के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम की वजह से भोपाल, जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, ग्वालियर और चंबल संभाग में तापमान सामान्य 15-17 डिग्री तक रहेगा। इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा। भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग में यह सामान्य (31-34 डिग्री सेल्सियस) पर बना रहेगा। इस दौरान बारिश की संभावना नहीं है। पश्चिमी और दक्षिणी हिस्से में बादल जरूर छाए रहेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 08:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mp Weather: प्रदेश के इंदौर-उज्जैन संभाग में सबसे ज्यादा गर्मी, 38 डिग्री पहुंचा पारा, आज भी बढ़ेगा तापमान #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpWeather #MpWeatherUpdate #MpWeatherNews #SubahSamachar