MP Weather News: बारिश से महाकौशल-विंध्य अंचल में हाहाकार, सिवनी-बालाघाट में बाढ़ जैसे हालात, अलर्ट जारी
महाकौशल और विंध्य अंचल में पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और नरसिंहपुर जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कई नदी-नाले उफान पर हैं पुल और सड़कें जलमग्न हो चुकी हैं। हालात को देखते हुए नरसिंहपुर जिले में स्कूलों में दो दिन की छुट्टी घोषित कर दी गई है। सिवनी: वैनगंगा का जलस्तर बढ़ा, लखनवाड़ा का पुराना पुल डूबा सिवनी जिले में वैनगंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से लखनवाड़ा का पुराना पुल पानी में डूब गया। आसपास की सड़कों और घाटों पर भी पानी भर गया है। ग्रामीण क्षेत्रों से जिला मुख्यालय का संपर्क टूटने की स्थिति बन गई। दोपहर बाद बारिश कुछ देर थमी, जिससे नदी का जलस्तर थोड़ा कम हुआ, लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है। बालाघाट: रिहायशी इलाकों में घुसा पानी बालाघाट जिले में भारी बारिश के चलते कई घरों में पानी घुस गया। शहर और आसपास के इलाकों में निचली बस्तियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। नदी-नालों का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान पर बना हुआ है। मंडला: नर्मदा नदी उफान पर, घाट डूबे मंडला जिले में नर्मदा नदी उफान पर है। माहिष्मती घाट और रामनगर का घाट पूरी तरह डूब गया है। श्रद्धालुओं और पर्यटकों को घाटों के पास न जाने की चेतावनी दी गई है। बारिश की वजह से प्रशासन हाई अलर्ट पर है और लगातार निगरानी की जा रही है। ये भी पढ़ें-पीएम मोदी और आरएसएस पर विवादित कार्टून बना मुसीबत, कोर्ट ने ठुकराई अग्रिम जमानत डिंडौरी: धमनी-कुसेरा मार्ग बहा, संपर्क टूटा डिंडौरी जिले के मेहंदवानी क्षेत्र में धमनी-कुसेरा मार्ग बारिश के पानी में बह गया। सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों का आवागमन ठप हो गया है। प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग से आवाजाही की सलाह दी है। नरसिंहपुर: स्कूलों में दो दिन की छुट्टी घोषित जिले में भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर ने विद्यार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 8 और 9 जुलाई को सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई, नवोदय और केंद्रीय विद्यालयों में छुट्टी घोषित कर दी है। हालांकि, शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी नियमित रूप से विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे। प्रशासन सतर्क, राहत कार्य जारी इन जिलों में जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन टीम और पुलिस बल हाई अलर्ट पर है। निचले इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। SDRF और NDRF की टीमों को भी तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। ये भी पढ़ें-MP की एकमात्र मेडिकल यूनिवर्सिटी बंद होने की खबर पर विरोध में उतर छात्र संगठन, एनएचएम में दिया धरना अगले 48 घंटे भारी, मौसम विभाग का अलर्ट मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए महाकौशल और विंध्य अंचल के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 08, 2025, 19:10 IST
MP Weather News: बारिश से महाकौशल-विंध्य अंचल में हाहाकार, सिवनी-बालाघाट में बाढ़ जैसे हालात, अलर्ट जारी #CityStates #Seoni #Balaghat #Mandla #Dindori #Narsinghpur #MadhyaPradesh #BalaghatRain #MandlaRainWeather #SubahSamachar