MP Weather: एमपी में फिर बारिश का सिलसिला शुरू, श्योपुर में 9 घंटे में 2 इंच गिरा पानी, 20 जिलों में हुई बारिश
मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। रविवार को श्योपुर जिले में मात्र 9 घंटे में 2 इंच पानी गिर गया, जबकि बालाघाट के मलाजखंड में 1 इंच बारिश दर्ज की गई।खरगोन में डेढ़ इंच, बैतूल में 1 इंच पानी गिरा।उज्जैन और सागर में पौन इंच, मंडला और बालाघाट में आधा इंच बारिश हुई। राजधानी भोपाल में पूरे दिन रिमझिम बरसात के चलते मौसम में ठंडक बढ़ गई। प्रदेश के 20 जिलों में इंदौर, उज्जैन, धार, नर्मदापुरम, दमोह, जबलपुर, सागर, पचमढ़ी, रतलाम, शाजापुर, देवास, रायसेन, विदिशा, सीहोर, आगर-मालवा, बालाघाट, सतना समेत अन्य क्षेत्रों में भी बारिश हुई। श्योपुर में धान की फसल बह गई मौसम विभाग ने आगामी 27, 28 और 29 अक्टूबर तक भारी बारिश, आंधी और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग में इसका प्रभाव अधिक रहेगा। श्योपुर जिले के सलवानिया बुखारी गांव में खेतों में काटकर रखी गई धान की फसल तेज बारिश में बह गई। किसान पानी से फसल बचाने में जुटे रहे। अन्य जिलों में बारिश का हाल यह भी पढ़ें-दस में आठ लोग किसी न किसी त्वचा रोग से प्रभावित, देश भर के विशेषज्ञों ने साझा की नई तकनीकें मौसम विभाग का अलर्ट मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में इंदौर संभाग के धार, बड़वानी, झाबुआ और अलीराजपुर जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई है। यहां 2.5 से 4.5 इंच तक पानी गिर सकता है। बाकी जिलों में हल्की बारिश, आंधी और गरज-चमक का अलर्ट है।मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले तीन दिन प्रदेश में आंधी और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। किसान और आम लोग सावधानी रखें और भारी बारिश के दौरान सुरक्षा उपाय अपनाएं। यह भी पढ़ें-छठ महापर्व पर भोपाल-दानापुर स्पेशल ट्रेन के अतिरिक्त तीन-तीन फेरे, यात्रियों को मिलेगी राहत मानसून विदा, लेकिन बारिश का दौर जारी मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में इस साल मानसून 16 जून से 13 अक्टूबर तक रहा। मानसून की विदाई के बाद भी प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है। श्योपुर में इस साल सामान्य बारिश का 216% रिकॉर्ड किया गया, जबकि शाजापुर में 81% ही बारिश दर्ज हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 19:25 IST
MP Weather: एमपी में फिर बारिश का सिलसिला शुरू, श्योपुर में 9 घंटे में 2 इंच गिरा पानी, 20 जिलों में हुई बारिश #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpWeather #MpWeatherForecast #RainsResumeInMp #SheopurReceives2InchesOfRainIn9Hours #AlertIn20Districts #SubahSamachar
