MP Weather: एमपी में कड़ाके की ठंड, तोड़े पिछले रिकॉर्ड..जानें अपने शहर का हाल

प्रदेश इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है। बर्फीली हवाओं ने हालात ऐसे बना दिए हैं कि सुबह-शाम ही नहीं, बल्कि दिन में भी तीखी ठिठुरन महसूस की जा रही है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत कई जिलों में लगातार शीतलहर चल रही है। मंगलवार को 15 से अधिक जिलों में सर्द हवाएं चलीं और बुधवार को भी राहत की उम्मीद कम है। इसी बीच कोहरा भी बढ़ने लगा है और भोपाल में मंगलवार शाम से ही हल्की धुंध छाई रही। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भोपाल, इंदौर, राजगढ़, जबलपुर, शाजापुर, सीहोर, देवास, खंडवा, खरगोन, धार, बड़वानी, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, मैहर, शहडोल, कटनी और उमरिया में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। सोमवार और मंगलवार की रात तापमान में गिरावट जारी रही। 18 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। राजगढ़ सबसे ठंडा रहा जहां पारा 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पचमढ़ी में 6.4, उमरिया में 7.6, नौगढ़ में 7.8, शिवपुरी में 8, बैतूल में 8.7, धार में 8.8, मलाजखंड में 8.9, खंडवा में 9.4, छिंदवाड़ा में 9.5 और खरगोन व मंडला में 9.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। भोपाल का न्यूनतम तापमान एक दिन पहले की तुलना में 3 डिग्री बढ़कर 8.2 डिग्री पर पहुंच गया है। रविवार-सोमवार की रात दर्ज 5.2 डिग्री तापमान ने 84 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था। इंदौर में तापमान 7.7 डिग्री, ग्वालियर में 10.5, उज्जैन में 11 और जबलपुर में 9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। 16-17 नवंबर की रात भोपाल में 5.2 डिग्री तापमान दर्ज हुआ, जिसने 1941 के 6.1 डिग्री वाले नवंबर रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि साफ आसमान और उत्तरी हवाएं ठंड बढ़ा रही हैं। 22 नवंबर के आसपास दक्षिण-पूर्वी खाड़ी में बनने वाला निम्न दबाव क्षेत्र मौसम में बदलाव ला सकता है, लेकिन तब तक शीतलहर का असर जारी रहेगा। पिछले 10 वर्षों में नवंबर में ठंड के साथ बारिश का ट्रेंड बढ़ा है। इस बार अक्टूबर में 121% अधिक बारिश हुई। 30 अक्टूबर को भोपाल का दिन का तापमान 24 डिग्री रहा, जो 25 साल में अक्टूबर का सबसे ठंडा दिन था। उज्जैन, छतरपुर और नरसिंहपुर में भी तापमान 24 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 12:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP Weather: एमपी में कड़ाके की ठंड, तोड़े पिछले रिकॉर्ड..जानें अपने शहर का हाल #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshNews #MadhyaPradeshLiveNews #MadhyaPradeshSamachar #MadhyaPradeshChhattisgarhNews #MadhyaPradeshChhattisgarhLive #MadhyaPradeshChhattisgarh #MadhyaPradeshLive #SubahSamachar