MP Weather Today: प्रदेश में बढ़ी सर्दी, कई शहर पहाड़ों से भी ज्यादा ठंडे, भोपाल-इंदौर में कोल्ड वेव का अलर्ट
मध्य प्रदेश में तापमान लगातार गिर रहा है और हालात ऐसे हैं कि कई शहर पहाड़ी इलाकों से भी ज्यादा ठिठुरन झेल रहे हैं। शीतलहर के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में दिन में भी गलन बनी हुई है। मंगलवार को भोपाल, इंदौर सहित 14 जिलों के लिए कोल्ड वेव अलर्ट जारी किया गया है।सोमवार को ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 28°C से नीचे रहा। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि धूप कमजोर रही, तो दिन का पारा और लुढ़क सकता है। पहाड़ों की बर्फबारी का असर एमपी में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में जारी बर्फबारी का सीधा असर मध्य प्रदेश पर दिख रहा है। उत्तरी हिस्से में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने से बर्फीली हवाएं यहां पहुंच रही हैं और नवंबर की शुरुआत में ही तापमान रिकॉर्ड स्तर तक नीचे चला गया है। रविवार-सोमवार की रात 11 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। शहडोल के कल्याणपुर में पारा 7.2 डिग्री और राजगढ़ में 7.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मुख्य शहरों के तापमान भोपाल - 8.8°C इंदौर - 7.9°C ग्वालियर - 10.5°C उज्जैन - 11°C जबलपुर - 10.2°C कई जिलों में सीवियर कोल्ड वेव मंगलवार को भोपाल, इंदौर और राजगढ़ में तीव्र शीतलहर का असर रहेगा। शाजापुर, सीहोर, देवास, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, मंडला, रीवा, मऊगंज, मैहर और शहडोल में भी शीतलहर की चेतावनी है। बालाघाट में भी पारा और गिरने की संभावना है। पश्चिमी हिस्से के बाद अब पूर्वी जिलों में भी तापमान तेजी से गिर रहा है। उमरिया- 8.5°C, बैतूल- 9°C, मलाजखंड-रीवा- 9.1°C, नौगांव- 9.5°C, छिंदवाड़ा - 9.6°C दर्ज हुआ। अन्य शहरों में भी पारा 10-13 डिग्री के बीच रहा, जबकि पचमढ़ी 14.2°C के साथ सबसे गर्म रहा। यह भी पढ़ें-भोपाल में 21 वर्षीय मॉडल की संदिग्ध मौत, प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान; मुस्लिम बॉयफ्रेंड हिरासत में लंबी चलेगी कड़ाके की ठंड मौसम विशेषज्ञ पी.के. शाह के अनुसार, हिमालय क्षेत्र में इस बार वेस्टर्न डिस्टरबेंस सामान्य से एक सप्ताह पहले सक्रिय हो गए। इसी कारण नवंबर के दूसरे हफ्ते से ही तेज ठंड शुरू हो गई है। अगर ये सिस्टम सक्रिय रहे, तो इस बार प्रदेश में कड़ाके की सर्दी 75 दिन के बजाय 80–85 दिन तक टिक सकती है। यह भी पढ़ें-एम्स में लंग्स ट्रांसप्लांट शुरू करने की तैयारी, डॉक्टरों की ट्रेनिंग पूरी, सोटो की मंजूरी का इंतजार 25 साल के रिकॉर्ड ध्वस्त नवंबर के सिर्फ दूसरे सप्ताह में ही कई शहरों ने पिछले वर्षों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। भोपाल का तापमान 8°C पहुंचा, 2015 के बाद सबसे कम इंदौर में पारा 7°C तक गया। नवंबर में यह 25 साल का सबसे न्यूनतम तापमान है। इंदौर का ऑल-टाइम नवंबर रिकॉर्ड अभी भी 1938 का 5.6°C है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 06:23 IST
MP Weather Today: प्रदेश में बढ़ी सर्दी, कई शहर पहाड़ों से भी ज्यादा ठंडे, भोपाल-इंदौर में कोल्ड वेव का अलर्ट #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpWeatherToday #MpWeathe #ColdWaveIntensifiesInTheState #ManyCitiesColde #ColdWaveAlertInBhopalAndIndore #ColdWaveAlert #SubahSamachar
