MP Weather Today: एमपी में डिप्रेशन, टर्फ और चक्रवाती हवाओं से तेज बारिश-आंधी का दौर, आज 11 जिलों में अलर्ट
मध्यप्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है। अरब सागर में सक्रिय डिप्रेशन, टर्फ लाइन और उत्तरी भाग में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के असर से राज्य के कई हिस्सों में बारिश और आंधी का सिलसिला जारी है। मंगलवार को सात जिलों में वर्षा दर्ज की गई, जबकि भोपाल और इंदौर में तेज हवाएं चलीं। मौसम विभाग ने बुधवार को श्योपुर, मुरैना सहित 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। डिप्रेशन और तूफान मोंथा का असर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अरब सागर में बना सक्रिय डिप्रेशन एमपी के पास से गुजर रही टर्फ लाइन को प्रभावित कर रहा है। साथ ही उत्तर भारत के ऊपर बना चक्रवातीय घेरा भी बारिश बढ़ा रहा है। वहीं, तूफान मोंथा के चलते तेज आंधी का असर देखने को मिल रहा है। आने वाले 24 घंटे में सिस्टम का असर और गहराने की संभावना है। अगले चार दिन तक प्रदेश में बनी रहेंगी वर्षा की गतिविधियां सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, अगले चार दिन तक प्रदेश में वर्षा की गतिविधियां बनी रहेंगी। विभाग ने चेतावनी जारी की है कि श्योपुर, मुरैना, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर जिलों में तेज बारिश हो सकती है। बाकी हिस्सों में हल्की वर्षा और गरज-चमक की संभावना है।सिस्टम की सक्रियता के कारण मंगलवार को बैतूल, धार, रतलाम, मुरैना, ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, रीवा और उमरिया जिलों में बारिश दर्ज की गई। राजधानी भोपाल में तेज आंधी चली। कई जगहों पर फसलों को नुकसान की खबरें भी सामने आई हैं। यह भी पढ़ें-दिग्विजय सिंह को पसंद आया महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पत्नी का गीत, सोशल मीडिया पर की जम कर तारीफ मानसून विदा, पर बारिश बरकरार हालांकि प्रदेश से मानसून की आधिकारिक विदाई 13 अक्टूबर को हो चुकी है, लेकिन बारिश का दौर अभी जारी है। 29 से 31 अक्टूबर तक कई जिलों में तेज वर्षा की संभावना बनी रहेगी, जिसमें 30 अक्टूबर को सिस्टम का असर चरम पर रहेगा। यह भी पढ़ें-प्रदेश में दो सिस्टम एक्टिव, कई जिलों में हुई बारिश, अगले 4 दिन तक गरज-चमक और बारिश के आसार ठंड पड़ेगी कड़ाके की मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर से लेकर जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इस बार फरवरी तक सर्दी का असर बना रहने की संभावना है। वैज्ञानिकों का कहना है कि 2010 के बाद यह सबसे ठंडी सर्दियां हो सकती हैं। इस बार सर्दियों में सामान्य से ज्यादा बारिश भी देखने को मिल सकती है, क्योंकि उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ अधिक सक्रिय रहेंगे। विभाग ने ला-नीना परिस्थितियों के विकसित होने की भी पुष्टि की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 29, 2025, 04:53 IST
MP Weather Today: एमपी में डिप्रेशन, टर्फ और चक्रवाती हवाओं से तेज बारिश-आंधी का दौर, आज 11 जिलों में अलर्ट #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpWeatherToday #Depression #TurfAndCyclonicWinds #MpCauseHeavyRainAndStorm #AlertIn11DistrictsToday #SubahSamachar
