Mp Weather Today: मध्य प्रदेश में तेज गर्मी का असर, तापमान 44.6 डिग्री दर्ज, आज कई जिलों में चलेगी लू

मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी से लोग परेशान हो रहे हैं कई जिलों का तापमान बढ़ने से लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है। मंगलवार को भी प्रदेश में तेज गर्मी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, इंदौर, रीवा, ग्वालियर और चंबल संभाग के 9 जिलों में लू चल सकती है। इनमें अलीराजपुर, बड़वानी, शिवपुरी, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ सीधी और सिंगरौली शामिल हैं। भोपाल, उज्जैन, सागर और जबलपुर संभाग में भी गर्मी का असर रहेगा। यहां भी लू जैसे हालात ही रहेंगे। इससे पहले सोमवार को सीधी में लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार रहा। मौसम विभाग के अनुसार, गर्म हवाएं चलने की वजह से पारा 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि प्रदेश के 27 शहरों में पारा 40 डिग्री या इससे अधिक रहा। सतना और टीकमगढ़ रहे गर्म सीधी के बाद सतना और टीकमगढ़ में सबसे ज्यादा गर्मी रही। सतना में 43.6 डिग्री, टीकमगढ़ में 43.5 डिग्री, नौगांव में 43.2 डिग्री, रीवा में 43 डिग्री दर्ज किया गया। दमोह, मंडला, शिवपुरी, उमरिया, मलाजखंड, सागर, खरगोन, खजुराहो, सिवनी, नरसिंहपुर, गुना, रतलाम, नर्मदापुरम, रायसेन, खंडवा, बैतूल, धार और छिंदवाड़ा में भी तेज गर्मी रही। बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर में पारा सबसे ज्यादा 41.9 डिग्री दर्ज किया गया। जबलपुर में 40.7 डिग्री, भोपाल में 40.1 डिग्री, उज्जैन में 40 डिग्री और इंदौर में पारा 39.6 डिग्री रहा। मंगलवार से 10 से ज्यादा जिलों में लू का अलर्ट भी है। यह भी पढ़ें-सीबीएसई की एलडीसी परीक्षा में सॉल्वर गिरफ्तार, फिंगरप्रिंट नहीं मिलने से पकड़ा गया, पटना से आया था पारे में बढ़ोतरी का दौर रहेगा जारी मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि अगले कुछ दिन तक पारे में बढ़ोतरी का दौर रहेगा। इस दौरान लू का अलर्ट भी जारी किया गया है। प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्से यानी, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग में अब तक तेज गर्मी का असर रहा है, लेकिन अब पूर्वी हिस्से यानी, सागर, सिंगरौली, रीवा, सीधी जैसे शहरों में भी गर्मी के तेवर तीखे हो गए हैं। यह भी पढ़ें-हाईजैक की सूचना के चंद मिनटों में एजेंसियों ने विमान को घेरा, यात्री भी हो गए हैरान, फिर पता चला सच अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम 22 अप्रैल: नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सीधी में लू का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर संभाग के अन्य जिलों में भी तेज गर्मी रहेगी। 23 अप्रैल: तेज गर्मी का असर बरकरार रहेगा। रतलाम, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, श्योपुर, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सीधी में लू चल सकती है। 24 अप्रैल: श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सीधी में लू चल सकती है। अन्य जिलों में भी तेज गर्मी रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 22, 2025, 07:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mp Weather Today: मध्य प्रदेश में तेज गर्मी का असर, तापमान 44.6 डिग्री दर्ज, आज कई जिलों में चलेगी लू #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpWeatherUpdate #MpWeather #MpWeatherNews #SubahSamachar