Mp Weather Today: मध्य प्रदेश में तेज गर्मी का असर, आज 21 जिलों के लिए यलो अलर्ट, चलेगी लू
मध्य प्रदेश इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है। कई शहरों का तापमान 44 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है। तीखी धूप की वजह से सड़कें दोपहर में अब सूनी होने लगी हैं। गर्मी के ये तेवर आगे भी जारी रहेंगे। लिहाजा आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि होगी। गुरुवार को मौसम विभाग ने प्रदेश के लगभग आधे हिस्से में लू चलने की चेतावनी देते हुए 21 जिलों के लिए यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। फिलहाल भोपाल में बुधवार को मौसम में ज्यादा बदलाव देखने में नहीं आया।26 और 27 अप्रैल को छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और सिवनी जिलों में बादल छाने, गरज-चमक और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है। आज इन जिलों में चलेगी लू बैतूल, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, रतलाम, नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, सतना, उमरिया, छिंदवाड़ा, पांढुरना, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी मे अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के इन शहरों में बढ़ा तापमान प्रदेश में बुधवार को रतलाम शहर में पारा 44.2 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, नर्मदापुरम, खजुराहो-मंडला में 43.2 डिग्री, सिवनी में 42.6 डथ्ग्री, नरसिंहपुर में 42.4 डिग्री, टीकमगढ़-शिवपुरी में 42.2 डिग्री, नौगांव, रीवा-मलाजखंड में 42 डिग्री दर्ज किया गया। खरगोन, दमोह, धार, उमरिया, सागर, सतना, सीधी, गुना, बैतूल, शाजापुर, रायसेन, खंडवा और छिंदवाड़ा में तापमान 41 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया। बड़े शहरों की बात करें तो उज्जैन में सबसे ज्यादा 41.7 डिग्री रहा। ग्वालियर-उज्जैन में 41.2 डिग्री, इंदौर में 41 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं भोपाल में तापमान 40 डिग्री के पार रहा। इससे सड़कों का डामर भी पिघल गया। कई शहरों में लू का असर भी देखा गया। यह भी पढ़ें-एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने खून से सीएम को लिखा पत्र, लगातार दूसरे दिन भी जारी रही हड़ताल पारे में बढ़ोतरी का दौर रहेगा जारी मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि अगले कुछ दिन तक पारे में बढ़ोतरी का दौर रहेगा। इस दौरान लू का अलर्ट भी जारी किया गया है। प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्से यानी, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग में अब तक तेज गर्मी का असर रहा है, लेकिन अब पूर्वी हिस्से यानी, सागर, सिंगरौली, रीवा, सीधी जैसे शहरों में भी गर्मी के तेवर तीखे हो गए हैं। यह भी पढ़ें-मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर भोपाल में होगा भव्य ड्रोन शो, CM बोले-इसरो के समान केंद्र स्थापित करने पहल करे प्रदेश में अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम 24 अप्रैल: अलीराजपुर, बड़वानी, शिवपुरी, दतिया, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, सीधी और सिंगरौली में लू चल सकती है। अन्य शहरों में तेज गर्मी रहेगी। 25 अप्रैल: अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, शिवपुरी, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, सीधी और सिंगरौली में लू का अलर्ट है। 26 अप्रैल: अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, सीधी और सिंगरौली में हीट वेव यानी, लू का अलर्ट है। अन्य जिलों में भी गर्मी का
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 24, 2025, 07:29 IST
Mp Weather Today: मध्य प्रदेश में तेज गर्मी का असर, आज 21 जिलों के लिए यलो अलर्ट, चलेगी लू #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpWeatherUpdate #MpWeather #MpWeatherNews #SubahSamachar