Mp Weather Today: इस सीजन में पहली बार 40 डिग्री पहुंचा पारा, मध्य प्रदेश में बढ़ी गर्मी, दो दिन बाद चलेगी लू
मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है।ओले-बारिश का दौर थमते ही गर्मी बढ़ गई है। मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में तेज धूप ने लोगों को परेशान किया। रतलाम लगतार तीसरे दिन सबसे गर्म रहा यहां का अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। धार में 39.2 डिग्री और शिवपुरी में 39 डिग्री दर्ज किया गया। बड़े शहरों की बात करें तो इंदौर 37.6 डिग्री, भोपाल 37 डिग्री, ग्वालियर 38.6 डिग्री और जबलपुर में 35 डिग्री रहा।मौसम विभाग ने 27 से 31 मार्च के बीच लू चलने की संभावना भी जताई है। खासतौर पर मालवा-निमाड़ यानी, इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में लू का असर रह सकता है। जिनमें रतलाम, उज्जैन, खरगोन, खंडवा, धार आदि शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार, सामान्यतः दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक या सामान्य से 4.6 डिग्री तक अधिक हो तो हीट वेव यानी लू की स्थिति होती है। पहली बार 40 डिग्री पहुंचा पारा मध्य प्रदेश में इस सीजन में पहली 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है। मौसम विभाग का कहना है कि 27 मार्च के बाद प्रदेश में लू चलेगी।मौसम विभाग ने दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। ऐसे में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है। मंगलवार को भी कई शहर गर्म रहे। रतलाम में सबसे ज्यादा 40.0 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, धार 39.2 डिग्री, शिवपुरी 39.0 डिग्री, गुना 38.6 डिग्री, नर्मदापुरम में 38.5 डिग्री, खरगोन में 37.6 डिग्री, नरसिंहपुर में 37.6 डिग्री रहा। गुना, मंडला, दमोह, खंडवा, शिवपुरी, खजुराहो और टीकमगढ़ में 36 डिग्री या इससे ज्यादा दर्ज किया गया। यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में बढ़ी गर्मी, 2 दिन बाद लू चलने के आसार, 40 डिग्री पार पहुंचेगा दिन का पारा अधिकतम तापमान वाले प्रदेश के पांच शहर शहर अधिकतम तापमान रतलाम 40.0 धार 39.2 शिवपुरी 39.0 गुना 38.6 नर्मदापुरम 38.5 उज्जैन 38.5
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 19:27 IST
Mp Weather Today: इस सीजन में पहली बार 40 डिग्री पहुंचा पारा, मध्य प्रदेश में बढ़ी गर्मी, दो दिन बाद चलेगी लू #CityStates #Bhopal #MadhyaPradesh #MpWeatherUpdate #MpWeatherToday #MpWeather #SubahSamachar