MPPSC Result: समाजशास्त्र-भूगोल विषयों के लिए एमपी सहायक प्रोफेसर भर्ती के नतीजे जारी, इस लिंक से देखें सूची

MPPSC Assistant Professor Result 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने आज, 28 अक्तूबर 2025 को असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने यह परिणाम समाजशास्त्र (Sociology) और भूगोल (Geography) विषयों के लिए जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने इन विषयों की लिखित परीक्षा में भाग लिया था, वे अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर की आवश्यकता होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत समाजशास्त्र विषय में कुल 92 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों को भरा जाएगा। आयोग ने इंटरव्यू के लिए 337 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। समाजशास्त्र विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा 1 जून 2025 को आयोजित की गई थी। इसी प्रकार, भूगोल विषय में कुल 96 पदों पर भर्ती की जानी है। आयोग की ओर से जारी सूची में 351 उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए योग्य पाया गया है। भूगोल विषय की परीक्षा भी 1 जून 2025 को ही आयोजित हुई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 16:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MPPSC Result: समाजशास्त्र-भूगोल विषयों के लिए एमपी सहायक प्रोफेसर भर्ती के नतीजे जारी, इस लिंक से देखें सूची #GovernmentJobs #CityStates #National #MadhyaPradesh #Mppsc #MppscAssistantProfessor #SubahSamachar