MPPSC Jobs: मध्य प्रदेश में डेंटल सर्जन के 350+ पदों पर बंद होने जा रही है आवेदन विंडो, जल्द भर दें फॉर्म

MPPSC Dental Surgeon Registration: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा डेंटल सर्जन के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज, 20 मार्च 2025 को समाप्त होने जा रही है। जो भी इच्छुक उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 385 पदों को भरना है, जिसमें आरक्षित वर्ग के लिए 99 पद, अनुसूचित जाति के लिए 58 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 98 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 92 पद और 38 पद शामिल है। पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, अभ्यर्थियों का मध्य प्रदेश राज्य दंत चिकित्सा परिषद (Madhya Pradesh State Dental Council) के साथ स्थायी पंजीकरण (Permanent Registration) अनिवार्य है। बिना पंजीकरण वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे। आयु सीमा की बात करें तो, उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2025 तक कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 20, 2025, 10:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MPPSC Jobs: मध्य प्रदेश में डेंटल सर्जन के 350+ पदों पर बंद होने जा रही है आवेदन विंडो, जल्द भर दें फॉर्म #GovernmentJobs #National #Mppsc #SubahSamachar