MPSC: एमपीएससी की परीक्षा के विरोध में उतरे उम्मीदवार, डिस्क्रिप्टिव पैटर्न को 2025 से लागू करने की मांग
MPSCExam Pattern Changed Protest:महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) की परीक्षाओंकी तैयारी कर रहे कई उम्मीदवारोंने शुक्रवार को पुणे में विरोध प्रदर्शन किया। उम्मीदवारों ने डिस्क्रिप्टिव एग्जाम पैटर्न को इस वर्ष के बजाय 2025 से लागू करने की मांग की। पिछले साल जून में, महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की ओर से मुख्य परीक्षा के लिए वस्तुनिष्ठ प्रकार से वर्णनात्मक पैटर्न में जाने सहित कुछ बदलावों की घोषणा की गई, जिसके बाद से ही बड़ी संख्या में छात्रों और उम्मीदवारों की ओर से नाराजगी जाहिर की जा रही थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 22:52 IST
MPSC: एमपीएससी की परीक्षा के विरोध में उतरे उम्मीदवार, डिस्क्रिप्टिव पैटर्न को 2025 से लागू करने की मांग #GovernmentJobs #National #Maharashtra #Mpsc #MpscExams #Upsc #SubahSamachar