Drug Inspector Jobs: ड्रग इंस्पेक्टर के लिए आवेदन का आखिरी मौका! फार्मेसी में है डिग्री तो फटाफट करें आवेदन

MPSC Drug Inspector Recruitment 2025: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने ड्रग इंस्पेक्टर पदों के लिए भर्ती जारी की है। आवेदन की अंतिम तारीख आज यानी, 21 अगस्त 2025 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे MPSC की आधिकारिक वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 109 रिक्तियों भरना है। शैक्षणिक योग्यता एमपीएससी ड्रग इंस्पेक्टर पद के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फार्मेसी या फार्मास्युटिकल साइंस में डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, क्लीनिकल फार्माकोलॉजी या माइक्रोबायोलॉजी में specialization भी मान्य है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में शैक्षणिक योग्यता और अन्य आवश्यक योग्यताओं की पूरी जानकारी जरूर पढ़ें। आयु सीमा और वेतन इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 19 से 38 वर्ष के बीच होनी चाहिए, नियमानुसार आयु में छूट लागू है। चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान 41,800 रुपये से लेकर 1,32,300 रुपये प्रति माह दिया जाएगा। कितना लगेगा आवेदन शुल्क जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 394 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं आरक्षित वर्ग, महिला और अनाथ उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 294 रुपये निर्धारित किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 10:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Drug Inspector Jobs: ड्रग इंस्पेक्टर के लिए आवेदन का आखिरी मौका! फार्मेसी में है डिग्री तो फटाफट करें आवेदन #GovernmentJobs #National #MpscRecruitment2025 #DrugInspector #SubahSamachar