Mrs Hindi Movie Review: रीमेक के जाल में इस बार फंसी सान्या मल्होत्रा, जेन जी के जमाने में बीती सदी की फिल्म

एक और हफ्ता, एक और रीमेक, और, एक और फिल्म का अपने समय के दर्शकों से सीधा तारतम्य न बिठा पाने की कमजोरी। हिंदी सिनेमा अपनी अलग काल्पनिक दुनिया में खोता दिख रहा है। वह कहानियां साउथ से पहले भी उठाता रहा है। लेकिन, तब के सिनेकार वहां के मनोविज्ञान को समझकर उसे हिंदी सिनेमा के दर्शक के हालात के मुताबिक नए रूप में ढाल लेते थे। अबके सिनेमा के सूरमाओं की समस्या दूसरी ही है। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल भारत में हो तो वहां शो खत्म होते ही बता देंगे कि इसका रिव्यू इसके सिनेमाघरों या ओटीटी, जहां पर भी पहले हो, वहां रिलीज होने से पहले लिखना मना है। लेकिन, यही चौधराहट इनकी विदेशी फिल्म फेस्टिवल में नहीं चलती। फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली फिल्मों की समीक्षाएं लिखने की पाबंदी गोवा फिल्म फेस्टिवल के अलावा भी दुनिया के किसी दूसरे फिल्म फेस्टिवल में होती होगी, लगता तो नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 06, 2025, 11:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mrs Hindi Movie Review: रीमेक के जाल में इस बार फंसी सान्या मल्होत्रा, जेन जी के जमाने में बीती सदी की फिल्म #MovieReviews #National #MrsMovieReview #Mrs #SanyaMalhotra #SubahSamachar