Dhoni-Madhavan: फिल्म-वेब सीरीज या विज्ञापन? 'द चेज' के टीजर से मची सनसनी, माधवन संग एक्शन अवतार में दिखे धोनी
क्या एमएस धोनी बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे हैं सोशल मीडिया पर इस सवाल ने जोर पकड़ लिया है। दरअसल, बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन ने इंस्टाग्राम पर एक टीजर शेयर किया है जिसमें धोनी उनके साथ नजर आ रहे हैं। दोनों ब्लैक टैक्टिकल गियर, बुलेटप्रूफ जैकेट और सनग्लासेस पहने हुए दिखे। साथ ही उनके हाथों में गन भी है, मानो किसी स्पेशल टास्क फोर्स का हिस्सा हों।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 09:12 IST
Dhoni-Madhavan: फिल्म-वेब सीरीज या विज्ञापन? 'द चेज' के टीजर से मची सनसनी, माधवन संग एक्शन अवतार में दिखे धोनी #CricketNews #International #MsDhoniBigScreenDebut #MsDhoniTeaserWithRMadhavan #CaptainCoolBollywoodTeaser #DhoniActionProjectTeaser #TheChaseTeaserDhoniMadhavan #DhoniInTacticalGear #DhoniLieutenantColonelArmy #DhoniIpl2025Csk #SubahSamachar