HPU Shimla: चार कॉलेजों की लापरवाही से लटका एमएससी बॉटनी, केमिस्ट्री का परीक्षा परिणाम

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने दिसंबर में आयोजित स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं, लेकिन एमएससी बॉटनी और केमिस्ट्री दो ऐसे कोर्स हैं, जिनके परीक्षा परिणाम चार कॉलेजों की लापरवाही के कारण अटके हुए हैं। इन कॉलेजों ने तय समय सीमा के भीतर प्रैक्टिकल परीक्षाएं नहीं करवाईं। इस कारण विश्वविद्यालय करीब 20 दिनों से तैयार इन दोनों कोर्स की सेमेस्टर परीक्षाओं के नतीजे घोषित नहीं कर पा रहा है। इसका खामियाजा विवि के साथ ही परिणाम का इंतजार कर रहे प्रदेश भर के एमएस बॉटनी और केमिस्ट्री के हजारों छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। कॉलेजों के इस लापरवाह रवैये को देख विवि प्रशासन ने कॉलेजों में संपर्क कर विवि से तुरंत पैनल बोर्ड ऑफ स्टडीज से अप्रूव करवाकर प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित कर उनके अवार्ड भेजने को ई मेल भेजे है। विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने माना कि इन दो एमएससी कोर्स के छात्र रोज फोन कर रिजल्ट के बारे पूछताछ कर रहे हैं। विवि दोनों कोर्स में अध्ययनरत छात्रों के प्रैक्टिकल के अवार्ड पूरे न आने के कारण 20 दिनों से परिणाम घोषित नहीं कर पा रहा है। उन्होंने माना कि इन कॉलेजों को ऐसी लापरवाही न करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि दिसंबर माह में हुई पीजी कोर्स की अन्य सभी परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इन दो विषयों के नतीजे इन कॉलेजों से अवार्ड आने के बाद ही घोषित किए जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि विवि सभी संबद्ध कॉलेजों को तय की समय सीमा के भीतर प्रैक्टिकल, अवार्ड एंट्री और प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। यदि ऐसा नहीं किया जाता, तो विवि प्रशासन भविष्य में ऐसे कॉलेजों के खिलाफ सख्त कदम उठाने को मजबूर होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 08, 2025, 11:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




HPU Shimla: चार कॉलेजों की लापरवाही से लटका एमएससी बॉटनी, केमिस्ट्री का परीक्षा परिणाम #CityStates #Shimla #HpuShimla #SubahSamachar