MSME For Bharat: असीम अरुण बोले- अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर से वैश्विक स्तर पर महकेगी कन्नौज की सुगंध, ये भी कहा

सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम (एमएसएमई) का भारतीय अर्थव्यवस्था में अभूतपूर्व योगदान है। प्रतिस्पर्धा और बजारीकरण के इस युग में छोटे-छोटे उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के लिए सरकार भी प्रयासरत है। सबका साथ-सबका विकास सिद्धांत के आधार एमएसएमई को सशक्त किया जाएगा और इसके लिए कन्नौज में स्वाद-सुगंध नाम से एक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर का ट्रेड फेयर प्रति वर्ष आयोजित किया जाएगा। इससे कन्नौज की सुगंध वैश्विक स्तर पर महकेगी। इत्रनगरी के जीटी रोड मकरंदनगर स्थित एमएल पैलेस होटल में आयोजित अमर उजाला एमएसएमई फॉर भारत कान्क्लेव में यह उद्घोषणा प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने की। उन्होंने बताया कि एमएसएमई में पहले जहां निर्यात की दर 35 प्रतिशत थी, जो अब बढ़कर 45 प्रतिशत हो गई है। नवीन उद्योगों की प्रतिस्थापना से एमएसएमई में एक नई क्रांति आई है और कई तरह के नवाचार और स्टार्टअप शुरू होने से अलग तरह का परिवर्तन भी आया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 19:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MSME For Bharat: असीम अरुण बोले- अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर से वैश्विक स्तर पर महकेगी कन्नौज की सुगंध, ये भी कहा #CityStates #Kanpur #Kannauj #UttarPradesh #KannaujNews #KanpurNews #Msme #PerfumeIndustryInIndia #MinisterAsimArun #MsmeForBharat #SubahSamachar