MSME For Bharat: राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान पाने का मौका, 15 श्रेणियों में तलाशे जा रहे भारत के उत्कृष्ट एमएसएमई

क्या आपका उद्यम नवाचार, उत्कृष्टता और राष्ट्र निर्माण की एक मिसाल है क्या आप चाहते हैं कि देश आपकी मेहनत और सफलता को देखे और सलाम करे अमर उजाला ने भारत की आर्थिक रीढ़ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को वैश्विक पटल पर पहचान दिलाने के लिए एक अनूठी पहल शुरू की है, एमएसएमई फॉर भारत अवार्ड्स-2025। इसका उद्देश्य उन अनाम हीरो उद्यमियों को सामने लाना है, जो उत्पादन, नवाचार, परंपरा, सेवा या ऊर्जा के नए आयाम गढ़ते हुए आत्मनिर्भर भारत की नींव मजबूत कर रहे हैं। यह पुरस्कार सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठा, इंडस्ट्री लीडर्स के साथ नेटवर्किंग और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आपकी विश्वसनीयता बढ़ाने का एक सुनहरा अवसर है। श्रेष्ठतम की पहचान करेगी एक विश्वसनीय प्रक्रिया हमारे साथ नॉलेज पार्टनर के रूप में मूरे सिंघी, एक अग्रणी बिज़नेस कंसल्टिंग फर्म जुड़ी है, जिसकी विरासत 85 वर्षों से अधिक पुरानी है। मूरे ग्लोबल (विश्व की 10वीं सबसे बड़ी अकाउंटिंग नेटवर्क) की भारतीय सदस्य फर्म होने के नाते, मूरे सिंघी ने बिजनेस कंसल्टिंग, ऑडिट, टैक्स, रिस्क एडवाइजरी, एम एंड ए, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और ईएसजी में गहरी विशेषज्ञता अर्जित की है। सभी आवेदनों का मूल्यांकन मूरे सिंघी द्वारा पारदर्शी और निष्पक्ष प्रक्रिया से किया जाएगा। यही प्रक्रिया तय करेगी कि कौन से एमएसएमई उद्यमी वास्तव में भारत के लिए नई ऊंचाइयां गढ़ रहे हैं। कैसे जीत सकते हैं यह प्रतिष्ठित पुरस्कार, जानें आवेदन प्रक्रिया क्यूआर कोड स्कैन करें : क्यूआर कोड को स्कैन करके सीधे आवेदन पोर्टल पर पहुंचें। अपनी श्रेणी चुनें : अपने व्यवसाय के अनुरूप 15 में से एक श्रेणी का चयन करें। कूपन कोड का इस्तेमाल करें : निःशुल्क आवेदन के लिए कूपन कोड MSMEFOC का उपयोग करें। आवेदन की अंतिम तिथि : 30 सितंबर 2025 की अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन सबमिट करें। आवेदन की पात्रता सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) संचालित कर रहे महिला और पुरुष उद्यमी आवेदन कर सकते हैं। आपका उद्यम का पंजीकरण एमएसएमई श्रेणीउद्यम की स्थापना कम से कम 2 वर्ष पूर्व हुई हो। दी गई 15 श्रेणियों में से किसी एक में कंपनी ने कम समय में उल्लेखनीय उपलब्धि या ऊंचा मुकाम हासिल किया हो। ये हैं पुरस्कार की प्रमुख श्रेणियां इनोवेशन, रिसर्च व डेवलपमेंट मैन्यूफैक्चरिंग एक्सीलेंस सोलर एवं रीन्यूएबल एनर्जी डिजिटल ट्रांसफॉर्मेंशन क्वालिटी एवं सस्टेनेबिलिटी सर्विस एवं कस्टमर इम्पैक्ट वार ओवर वेस्टेज एक्सपोर्ट एवं ग्लोबल रीच वुमन एंटरप्रेन्योर एंटरप्रेन्योरशिप एवं स्किल डेवलपमेंट एमएसएमई स्टार्टअप क्रिएटिंग सोशल इम्पैक्ट एम्प्लॉयमेंट जनरेशन ट्रेडिशनल एवं कल्चरल इंटरप्राइजेज इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) भव्य समारोह में होगा सम्मान 9 अक्टूबर, 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में कॉन्क्लेव, एक्सपो और पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा। केंद्रीय एमएसएमई मंत्री, जीतन राम मांझी सहित केंद्रीय मंत्रियों और उद्योग जगत की अग्रणी हस्तियां इसमें अतिथि होंगे। डॉ. शुभ्रांशु आचार्य (सीएमडी, एनएसआईसी), शुभ्रांशु सिंह (पूर्व सीएमओ, टाटा मोटर्स), रजनीश कुमार (चेयरमैन, मास्टरकार्ड इंडिया) जैसे दिग्गज भी मौजूद रहेंगे। अपनी सक्सेस स्टोरी को देश के सामने लाएं। इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 01:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MSME For Bharat: राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान पाने का मौका, 15 श्रेणियों में तलाशे जा रहे भारत के उत्कृष्ट एमएसएमई #CityStates #DelhiNcr #National #Delhi #MsmeForBharat #BestMsme #SubahSamachar