UP: एमएसएमई मंत्री बोले- अमेरिकी टैरिफ से निपटने के लिए पैकेज घोषित करेगी सरकार, समस्याओं का होगा समाधान

निर्यात नीतियों में मिल रही रियायत के अलावा सरकार जल्द ही अमेरिकी टैरिफ से निपटने के लिए अलग से राहत पैकेज की घोषणा करेगी। सरकार कालीन समेत एमएसएमई की सभी उद्योगों को लेकर गंभीर है। सरकार मंथन कर रही है, जल्द ही एमएसएमई उद्योग से जुड़े लोगों को सरकार राहत प्रदान कर करेगी। किसी भी उद्यमी को परेशान होने या घबराने की आवश्यकता नहीं है। यह बातें भदोही के एक्स्पो मार्ट में स्थानीय उद्योग के निर्यात में आने वाली समस्याओं और समाधान के लिए आयोजित बैठक में सूक्ष्य एवं लघु उद्योग मंत्री राकेश सचान ने कही। एमएसएमई मंत्री सचान ने कहा कि 10 फीसदी बेल आउट पैकेज की जगह सरकार आपको इससे भी ज्यादा रियायत दे सकती है। यह उद्योग संवाद कालीन उद्योग की समस्याओं को जानने और समझने को आयोजित हुआ है। निश्चित तौर पर सरकार इस संवाद से निकलने वाली बातों पर मंथन कर निर्यातकों की मदद करेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 12, 2025, 20:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: एमएसएमई मंत्री बोले- अमेरिकी टैरिफ से निपटने के लिए पैकेज घोषित करेगी सरकार, समस्याओं का होगा समाधान #CityStates #Bhadohi #Varanasi #AmericaTariff #IndianGovernment #Msme #BhadohiNews #LatestNews #SubahSamachar