Kullu News: एमएसएमई ने उद्यमियों के लिए लगाई कार्यशाला
आउटरीच मिशन के तहत उद्यमिता नवाचार की दी जानकारीसंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय इंडिया (एमएसएमई) फोरम ने राष्ट्रीय आईपी आउटरीच मिशन के तहत उद्यमिता नवाचार और बौद्धिक संपदा के रणनीतिक उपयोग पर उद्यमियों को अवगत कराने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। निजी होटल में आयोजित कार्यशाला में (एमएसएमई डीएफओ सोलन) अशोक कुमार गौतम और जिला परिषद लाहौल-स्पीति के उपाध्यक्ष राजेश शर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। उन्होंने नवाचार को बढ़ावा और व्यवसाय वृद्धि को गति देने पर प्रकाश डाला। कार्यशाला बौद्धिक संपदा अधिकारों, विशेष रूप से ट्रेडमार्क और पेटेंट के महत्व पर केंद्रित रही। विशेषज्ञ अधिवक्ता निखिल बिसेन और सत्येंद्र सिंह रावत ने बताया कि एमएसएमई अपने उत्पादों और नवाचारों की सुरक्षा और विकास को बढ़ावा देने के लिए ट्रेडमार्क और पेटेंट का उपयोग कर सकते हैं। कार्यशाला में एमएसएमई के लिए व्यावहारिक सलाह, सफल उद्यमियों की प्रेरणादायक कहानियां और कानूनी प्रक्रिया भी बताई गई। इस दौरान एमएसएमई इनोवेटिव योजना के तहत एमएसएमई को ट्रेडमार्क, पेटेंट, जीआई, डिजाइन एवं प्रोटोटाइपिंग के लिए 10 हजार से 5 लाख रुपए के बीच प्रतिपूर्ति का अधिकार है, इसे लेकर विस्तार से जानकारी दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 18:15 IST
Kullu News: एमएसएमई ने उद्यमियों के लिए लगाई कार्यशाला #MSMEOrganizedWorkshopForEntrepreneurs #SubahSamachar