Police: कांस्टेबल के लिए पीएचडी-एमटेक डिग्री वालों ने भी किया आवेदन, 6400 भर्ती, 5.3 लाख ने भरे गए फॉर्म
आंध्र प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल की नौकरी के लिए बड़ी संख्या में एमटेक, एलएलबी व एमबीए डिग्री धारकों ने आवेदन किया है।आवेदकों में 10 पीएचडी डिग्री धारी भी शामिल हैं जबकि भर्ती के लिए जरूरी योग्यता 12वीं उत्तीर्ण करना है। इस पद पर भर्ती के लिए रविवार को लिखित परीक्षा होगी। राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (एपीएसएलपीआरबी) ने एक बयान जारी कर बताया कि कांस्टेबल के 6,400 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए कुल 5,03,486 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें 94 एलएलबी व 930 एमटेक डिग्री धारक शामिल हैं। अन्य अभ्यर्थियों की सूची में 5,284 एमबीए व 4,365 एमएससी डिग्री धारक शामिल हैं। बयान के मुताबिक, परीक्षा के 5,03,486 अभ्यर्थियों में कुल 13,961 स्नातकोत्तर और 1,55,537 स्नातक अभ्यर्थी शामिल हैं। इनमें से 3,95,415 पुरुष और 1,08,071 महिलाएं हैं। लिखित परीक्षा के लिए 3.64 लाख से अधिक आवेदकों ने तेलुगु, जबकि 1.39 लाख से अधिक ने अंग्रेजी और 227 ने उर्दू माध्यम को चुना है। चपरासी के 15 पदों के लिए आए 11 हजार आवेदन कम योग्यता वाली नौकरी के लिए उच्च शिक्षित अभ्यर्थियों के आवेदन का यह पहला मामला नहीं है। साल 2021 में मध्यप्रदेश के ग्वालिर जिला अदालत में चपरासी, माली, ड्राइवर और स्वीपर के 15 पदों के लिए करीब 11 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। चतुर्थ श्रेणी की इन नौकरियों के लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार कतार लगाकर साक्षात्कार देने पहुंचे थे। एपीएसएलपीआरबी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती के जरिए स्टाइपेंडिएरी कैडेट ट्रेनी (एससीटी) पुलिस कांस्टेबल (सिविल) के लिए 3,580 पुरुषों और महिलाओं की भर्ती की जाएगी। वहीं, एससीटी पुलिस कांस्टेबल (आंध्र प्रदेश स्पेशल पुलिस) पद के लिए 2520 पदों पर नियुक्ति होगी। हालांकि, स्पेशल पुलिस के पद पर सिर्फ पुरुषों की भर्ती होगी। परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2023, 06:48 IST
Police: कांस्टेबल के लिए पीएचडी-एमटेक डिग्री वालों ने भी किया आवेदन, 6400 भर्ती, 5.3 लाख ने भरे गए फॉर्म #IndiaNews #National #Amravati #Mtech #Llb #MbaDegreeHolders #PoliceConstableJob #AndhraPradesh #PhdDegreeHolders #EssentialQualification #StateLevelPoliceRecruitmentBoard #SubahSamachar